Latest News
पूरे पंजाब में बरसे बादल, मुक्तसर में थाने के कमरे की छत गिरी, बठिंडा में गलियं लबालब
अटैक ऑन संदीप थापर : कट्टरपंथियों के खिलाफ बयान बने हमले का कारण, गनमैन के खिलाफ विभागीय जांच शुरू
जालंधर वेस्ट में मतदान आज: परिणाम तय करेंगे पंजाब सियासत की दशा व दिशा, 181 पोलिंग स्टेशनों पर होगी वोटिंग
सड़क खोलने में जुटे मजदूरों पर अचानक भरभराकर गिरे बोल्डर, जान बचाने के लिए भागे…वीडियो
गंभीर को कोच बनाने से पहले बीसीसीआई ने कोहली से नहीं की थी चर्चा? हार्दिक को दी थी जानकारी, जानें
पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार को दिनदहाड़े सरेराह निहंगों के हमले में घायल शिवसेना नेता संदीप थापर गोरा के परिवार से मिलने पंजाब के गर्वनर रविवार को पहुंचे थे, लेकिन वह बिना मिले ही चंडीगढ़ वापस लौट आए। राज्यपाल खुद लुधियाना पहुंच कर शिवसेना नेता का हाल जानने के लिए आए थे, लेकिन वह सर्किट हाऊस से ही वापस चले गए। शिवसेना नेता के परिवार से मिले बिना ही पंजाब के गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित वापस चले गए। बताया जा रहा है कि पंजाब के गर्वनर ने सर्किट हाऊस पहुंच कर शिवसेना नेता गोरा थापर के परिवार वालों को वहीं बुलाकर बात करने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन गोरा थापर की पत्नी और बेटा नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि वह अपने मरीज को अस्पताल में अकेला छोड़ कर नहीं आ सकते। इसके बाद गर्वनर ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल और डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के साथ मुलाकात की और घटना का फीडबैक लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। शिवसेना नेता गोरा थापर पर हुए हमले की वीडियो काफी वायरल हो गई और निहंग सिहों द्वारा जैसे वार किया गया हर कोई हैरान है। हिंदू नेताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके बाद राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भी पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ने को लेकर संज्ञान लिया था। वह रविवार को लुधियाना पहुंचे थे। वह खास तौर पर शिवसेना नेता का हाल जानने के लिए आए थे। वह शिवसेना नेता संदीप थापर का हालचाल जानने व उनके परिवार से मुलाकात करने डीएमसी आने वाले थे कि वह सीधा सर्किट हाऊस पहुंचे और परिवार को वहीं आने को कहा। डीएमसी जाने से गर्वनर ने मना किया तो परिवार ने भी गर्वनर को सर्किट हाऊस मिलने से मना कर दिया। परिवार ने तर्क दिया कि गोरा थापर की देखभाल करने के लिए उनकी पत्नी और बेटे के अलावा कोई नहीं है। लिहाजा वह अभी नहीं आ सकते। कानून व्यवस्था को लेकर जताई चिंता राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कानून व्यवस्था को लेकर काफी चिंता जताई। उन्होंने सर्किट हाऊस में पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और डीसी साक्षी साहनी के साथ बैठक की और हमले की सारी जानकारी ली। गर्वनर ने निर्देश दिए कि हमले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि हमले से संबंधित किसी भी दोषी को छोड़ा ना जाए और जो एक दोषी फरार चल रहा है उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। हिंदू संगठनों में रोष शिवसेना नेता का हाल जानने लुधियाना पहुंचे गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित बिना मिले चले गए। इस पर हिंदू संगठनों ने नराजगी जताई। शिवसेना नेता राजीव टंडन बोले किसी को कोई परवाह नहीं। शिव सेना संदीप थापर डीएमसी दाखिल हैं और उनकी पत्नी भी चार दिनों से पति के पास है। ऐसे में पति को छोड़कर सर्किट हाउस कैसे जा सकती हैं। गर्वनर को डीएमसी आना चाहिए था। सीएम भगवंत मान जोकि जालंधर उप चुनाव में व्यस्त है। जालंधर से लुधियाना का रास्ता महज एक घंटे का है। सीएम ने भी उनका हालचाल नहीं जाना। यहां तक कि लुधियाना से राज्य मंत्री बने रवनीत बिट्टू और सांसद राजा वडिंग तक ने भी हाल नहीं पूछा। सोमवार को लुधियाना में हिंदू नेताओं की बडे़ स्तर पर अहम बैठक होने जा रही है। बैठक में संघर्ष की रूपरेखा तैयार होगी। इसके बाद संघर्ष ओर भी तेज किया जाएगा। तीसरे आरोपी की तलाश में छापामारी शिवसेना नेता गोरा थापर पर हमला करने के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। कमिश्नरेट पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में लगातार थछापामारी करने में जुटी है। अलग-अलग जगहों पर पुलिस की टीमें छापामारी करने में जुटी है। उधर, इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से भी लगातार पूछताछ चल रही है। इसके अलावा पता चला है कि आरोपी सत्ता पहले भी इलाके में काफी बदनाम है और शराब तस्करी के कारोबार में भी संलिप्त रहा है। पुलिस दोनों आरोपियों के फोन कॉल डिटेल चेक कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शिवसेना नेता गोरा थापर पर हुए हमले की वीडियो काफी वायरल हो गई और निहंग सिहों द्वारा जैसे वार किया गया हर कोई हैरान है। हिंदू नेताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके बाद राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भी पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ने को लेकर संज्ञान लिया था। वह रविवार को लुधियाना पहुंचे थे। वह खास तौर पर शिवसेना नेता का हाल जानने के लिए आए थे। वह शिवसेना नेता संदीप थापर का हालचाल जानने व उनके परिवार से मुलाकात करने डीएमसी आने वाले थे कि वह सीधा सर्किट हाऊस पहुंचे और परिवार को वहीं आने को कहा। डीएमसी जाने से गर्वनर ने मना किया तो परिवार ने भी गर्वनर को सर्किट हाऊस मिलने से मना कर दिया। परिवार ने तर्क दिया कि गोरा थापर की देखभाल करने के लिए उनकी पत्नी और बेटे के अलावा कोई नहीं है। लिहाजा वह अभी नहीं आ सकते। कानून व्यवस्था को लेकर जताई चिंता राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कानून व्यवस्था को लेकर काफी चिंता जताई। उन्होंने सर्किट हाऊस में पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और डीसी साक्षी साहनी के साथ बैठक की और हमले की सारी जानकारी ली। गर्वनर ने निर्देश दिए कि हमले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि हमले से संबंधित किसी भी दोषी को छोड़ा ना जाए और जो एक दोषी फरार चल रहा है उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। हिंदू संगठनों में रोष शिवसेना नेता का हाल जानने लुधियाना पहुंचे गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित बिना मिले चले गए। इस पर हिंदू संगठनों ने नराजगी जताई। शिवसेना नेता राजीव टंडन बोले किसी को कोई परवाह नहीं। शिव सेना संदीप थापर डीएमसी दाखिल हैं और उनकी पत्नी भी चार दिनों से पति के पास है। ऐसे में पति को छोड़कर सर्किट हाउस कैसे जा सकती हैं। गर्वनर को डीएमसी आना चाहिए था। सीएम भगवंत मान जोकि जालंधर उप चुनाव में व्यस्त है। जालंधर से लुधियाना का रास्ता महज एक घंटे का है। सीएम ने भी उनका हालचाल नहीं जाना। यहां तक कि लुधियाना से राज्य मंत्री बने रवनीत बिट्टू और सांसद राजा वडिंग तक ने भी हाल नहीं पूछा। सोमवार को लुधियाना में हिंदू नेताओं की बडे़ स्तर पर अहम बैठक होने जा रही है। बैठक में संघर्ष की रूपरेखा तैयार होगी। इसके बाद संघर्ष ओर भी तेज किया जाएगा। तीसरे आरोपी की तलाश में छापामारी शिवसेना नेता गोरा थापर पर हमला करने के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। कमिश्नरेट पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में लगातार थछापामारी करने में जुटी है। अलग-अलग जगहों पर पुलिस की टीमें छापामारी करने में जुटी है। उधर, इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से भी लगातार पूछताछ चल रही है। इसके अलावा पता चला है कि आरोपी सत्ता पहले भी इलाके में काफी बदनाम है और शराब तस्करी के कारोबार में भी संलिप्त रहा है। पुलिस दोनों आरोपियों के फोन कॉल डिटेल चेक कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Markets today by TradingView
क्राइम
पंजाब और हिमाचल में गहराया Taxi Drivers का विवाद, पढ़ें क्या है माजरा
July 9, 2024
No Comments
Read More »
राजनीति
बिजनेस
शिआद सीनियर नेता सरदार जसपाल सिंह गियासपुरा ने कॉंग्रेस लीडर सुखपाल सिंह खैरा के विवादित बयान की कड़ी निंदा
लुधियाना: काँग्रेस नेता सुखपाल सिंह ने एक बहुत ही विवादित बयान दिया है। खैरा ने कहा की बिहार , यूपी के लोगों को यहाँ पंजाब मे
ttarakhand Foundation Day 2023 President Draupadi Murmu reached Foundation Day CM Pushkar singh dhami । किस साल हुई थी उत्तराखंड की स्थापना? Foundation Day पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सीएम धामी ने
Image Source : PTI उत्तराखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू Uttarakhand Foundation Day 2023: हर साल आज 9 नवंबर के दिन
महुआ मोइत्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें? एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट को मिला 6 सांसदों का समर्थन
Image Source : PTI महुआ मोइत्रा नई दिल्ली: सवाल के बदले कैश वाले मामले में टीएमसी महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इस
शिक्षा
तर्कहीन अभ्यर्थी नहीं पास कर सकते हैं UPSC सिविल सेवा परीक्षा: संस्कृति IAS Coaching के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर श्री ए.के. अरुण सर
UPSC सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों के अंतर्गत कई परीक्षाओं के माध्यम से अभ्यर्थी का मूल्यांकन करती है। यह तो सच है परीक्षा तुक्के से
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप को लगा एक और झटका, अदालत ने उनके इस अनुरोध को कर दिया खारिज
Image Source : AP डोनॉल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति, अमेरिका अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप को अपीलीय अदालत से भी बड़ा झटका लगा है। कोर्ट
खेल कूद
Youtube
Sorry, there was a YouTube error.
Powered by Astro-Vision
[democracy id="1"]
0
0
0
7
5
0
Users Today : 1
Users This Month : 19
Total Users : 750
Views Today : 4
Views This Month : 47
Total views : 1980