Search
Close this search box.

गृह मंत्रालय ने बढ़ाई विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा, Y से बढ़ाकर Z सिक्योरिटी दी गई । Foreign minister s Jaishankar will now get z category security home ministry decided after ib report

Share this post

विदेश मंत्री एस जयशंकर।- India TV Hindi

Image Source : PTI
विदेश मंत्री एस जयशंकर।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा लेवल में बदलाव किया है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, एस जयशंकर की सुरक्षा को Y से बढ़ाकर Z लेवल का कर दिया गया है। इसके साथ ही मंत्रालय की ओर से अमित जोगी की भी सुरक्षा z कैटेगरी की कर दी गई है। 

क्यों बढ़ी सुरक्षा?


अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा Y से बदलकर Z करने के पीछे का कारण IB की ओर से जारी किए गए थ्रेट रिपोर्ट को बताया जा रहा है। एजेंसी की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने ये बड़ा कदम उठाया है। विदेश मंत्री की सुरक्षा में अब पहले से कहीं ज्यादा जवानों की तैनाती की जाएगी। एस जयशंकर की सुरक्षा में अब 36 CRPF के कमांडो की तैनाती की जाएगी। 

क्या होती है Z सिक्योरिटी?

केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा के लिए कुल 5 कैटेगरी बनाई गई है। ये X, Y, Y+, Z और Z+ श्रेणी हैं। ये सुरक्षा व्यक्ति की अहमियत और खतरे के हिसाब से दी जाती है। इसके अलावा पीएम के लिए SPG सुरक्षा की भी व्यवस्था है। Z कैटगरी में करीब 22 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाती है। इनमें  4 से 6 एनएसजी के कमांडो, CRPF और दिल्ली पुलिस के जवान भी होते हैं। 

ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज सिंह चौहान गरजे, प्रियंका गांधी से पूछ डाले ये सवाल, बोले- देना होगा जवाब

ये भी पढ़ें- मौलाना तौकीर रजा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, सारी सीमाएं लांघकर दिया विवादित बयान

 

Latest India News

Source link

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन