Search
Close this search box.

बीआरएस ने जारी किया घोषणापत्र, जानें तेलंगाना में किसे क्या मिलेगा लाभ । BRS Manifesto 2023 brs president kcr releasing party manifesto Telangana Assembly elections

Share this post

BRS Manifesto 2023 brs president kcr releasing party manifesto Telangana Assembly elections- India TV Hindi

Image Source : PTI
बीआरएस ने जारी किया घोषणापत्र

तेलंगाना में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट चुकी हैं। इस बीच बीआरएस ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए घोषणापत्र जारी किया है। अपने घोषणापत्र में बीआरएस ने कहा कि राज्य में 1 करोड़ 10 लाख परिवार हैं। इनमें से 93 लाख परिवारों को बीपीएल कार्ड दिए गए हैं। सभी को सरकार प्रीमियम इंस्टॉलमेंट देगी। घोषणापत्र में बताया गया है कि चुनाव जीतने के बाद बीआरएस 5 लाख रुपये का बीमा सभी को देगी, जिसमें अप्राकृतिक मौत को भी कवर किया जाएगा। सभी बीपीएल वालों को उम्दा चावल ही दिए जाएंगे। 

बीआरएस ने जारी की घोषणापत्र

अपने घोषणा पत्र ने में बीआरएस ने कहा कि रायतुबंधु/किसान बंधु  को 16000 रुपये प्रति एकड़ दिए जाएंगे, जो कि फिलहाल 10 हजार रुपये प्रति एकड़ हैं। पहले साल इसे बढ़ाकर 12000 रुपये किया जाएगा, फिर धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जाएगा। महिलाओं को खासकर बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं और जरूरतमंद महिलाओं को 3 हजार रुपये दिए जाएंगे, जिसे सौभाग्य लक्ष्मी का नाम दिया गया है। वहीं आसरा पेंशन को बढ़ाकर 5 हजार रुपये कर दिया जाएगा, जो कि फिलहाल 2,016 है। सरकार बनने के बाद मार्च में 3 हजार रुपये और हर 6 महीने में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की जाएगी। 

राज्य में इन लोगों पर सरकार की नजर

बीआरएस घोषणापत्र के मुताबिक, दिव्यांगों को 4000 रुपये से बढ़ाकर 6 हजार रुपये दिए जाएंगे और हर साल इसमें 300 रुपये की वृद्धि की जाएगी, जिसे 6 हजार तक ले जाया जाएगा। जरूरतमंद परिवारों को और सभी अस्क्रेडिडटेड पत्रकारों को 400 रुपये में सिलेंडर दिए जाएंगे। रेसिडेंशियल स्कीम के तहत अगली जाति या उच्च जाति के लोगों के लिए 119 गुरुकुल बनाए जाएंगे। वहीं 46000 सशक्त महिलाओं के ग्रुप के लिए फेज्ड मैनर में मकान बनाए जाएंगे। वहीं अनाथ बच्चों के लिए ऑरफैन कॉलोनी के नाम से भी कार्यक्रम चलाया जाएगा। सरकारी नौकरियों में पुरानी पेंशन स्कीम को लाया जाएगा। 

Latest India News

Source link

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन