Search
Close this search box.

Rajat Sharma Blog WHO IS SILENT OVER HAMAS’ ATROCITIES? AND WHY? | हमास की दरिंदगी पर कौन खामोश हैं? क्यों?

Share this post

Rajat Sharma Blog, Rajat Sharma Blog On Hindutva, Rajat Sharma- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल के हमले जारी है और लाखों लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को इजरायल और जॉर्डन जाएंगे। वह वहां इजरायल, जॉर्डन, मिस्र और फिलिस्तीन के नेताओं से मुलाकात करेंगे। उधर ईरान के विदेश मंत्री ने धमकी दी है कि अगर इजरायल ने गाज़ा पर हमला नहीं रोका, तो इजरायल के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। अब हमास-इजरायल जंग पूरे क्षेत्र में फैलने की आशंका पैदा हो गई है। इजरायली फौज की तरफ से नार्थ गाजा के इलाकों को खाली करने की डेडलाइन खत्म हो गई है। हमास और इजरायली फौज के बीच चल रहे युद्ध के बीच गाजा के आम लोगों फंस गए हैं। मिस्र अपनी सीमा खोलने को तैयार नहीं हैं। हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि जल्दी ही राफा बॉर्डर खुल जाएगा और गाजा के लोग मिस्र जा सकेंगे। लेकिन इजरायल इतनी आसानी से गाजा के लोगों को मिस्र जाने की इजाजत देने को तैयार नहीं हैं क्योंकि उसे शक है कि आम लोगों के बीच हमास के आंतकवादी भी मिस्र भाग सकते हैं।

इस वक्त गाजा में लाखों लोगों के पास पीने का पानी नहीं है, खाना नहीं है। इजरायल की कार्रवाई को इस्लामिक देश अमानवीय बता रहे हैं। लेकिन इजरायल ने साफ कह दिया है कि जब तक हमास के सभी आतंकवादियों को खत्म नहीं कर देगा तब तक हमले नहीं रुकेंगे। इजरायल ने कहा है कि अब भी इजरायल समेत 41 देशों के 199 नागरिक हमास के कब्जे में हैं। इस बीच लेबनान की तरफ से आंतकवादी संगठन हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर रॉकेट से हमले से शुरू कर दिए हैं। इससे स्थिति और खराब हुई है। अमेरिका, भारत और यूरोपीय संघ पूरी तरह से इजरायल के साथ खड़े हैं लेकिन ईरान, सीरिया, तुर्किए, लेबनान और रूस के अलावा चीन ने भी हमास का समर्थन किया है। चीन ने गाजा में इजरायल के एक्शन को गलत बताया है। दुनिया दो भागों में बंट रही है जबकि गाजा और इजरायल में लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। इजरायल के हमलों में गाजा में अब तक 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दस हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। इजरायल का दावा है कि हमास के हमलों में 1400 से ज्यादा इजरायली लोगों की जान गई, ढाई हजार से ज्यादा घायल हैं। मरने वालों में 297 इजरायली सैनिक भी शामिल हैं।

चूंकि दुनिया इजरायल की कार्रवाई पर सवाल उठा रही है इसलिए इजरायल ने हमास के हमलों के कुछ वीडियो फुटेज जारी किए। ये दिखाने की कोशिश की कि हमास के आतंकवादियों ने किस तरह की हैवानियत की थी, छोटे छोटे बच्चों को घर में घुसकर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी, जिंदा जला दिया। अब सवाल ये है कि गाजा के आम लोगों का इसमें क्या कसूर? क्या हमास की दारिंदगी का बदला गाजा के आम लोगों के खून से चुकाया जाएगा? इजरायल का बदला कैसे पूरा होगा? ये कौन तय करेगा कि हमास के आतंकवादी खत्म हो गए? ये कैसे तय होगा कि इजरायल की जीत हो गई? क्योंकि बेंजामिन नेतान्याहू कह रहे हैं कि जब तक जीत नहीं जाते तब तक हमले नहीं रुकेंगे। हमास के आतंकवादियों ने जब इजरायल के मासूम नागरिकों पर बेरहमी से हमला किया तो वो हथियारों के साथ-साथ कैमरों से भी लैस थे, अपनी वहशियाना हरकतों को कैमरे में कैद कर रहे थे। आज जब इसके सबूत सामने आए तो साफ हो गया कि इरादा सिर्फ मारकाट मचाना नहीं था, इरादा सिर्फ इजरायल को नुकसान पहुंचाने का नहीं था, इरादा तो ये था कि ये हैवानियत दुनिया को दिखाई जाए, इरादा इजरायल के आत्मसम्मान पर चोट पहुंचाना भी था।

इसलिए अब इजरायल दुनिया को हमास के जुल्मों की तस्वीरें दिखाकर पूछ रहा है कि इस पर दुनिया के इस्लामिक देश खामोश क्यों हैं? जो आज इजरायल से जंग रोकने के लिए कह रहे हैं उन्होंने हमास की अमानवीय कार्रवाई की निंदा क्यों नहीं की? अगर कैमरों पर सबूत न होते तो कुछ लोग शायद ये कह देते कि इजरायल की फौज और मोसाद ने खुद ही अपने लोगों को मरवाया ताकि उन्हें हमास पर हमला करने का बहाना मिल सके। लेकिन इस बात के पुख्ता सबूत हैं और दावे भी कि हमास के आतंकवादियों ने मासूम और बेकसूर लोगों के साथ वहशियाना तरीके से जुल्म किया, हत्या की और आज भी अगवा किए गए लोगों को इंसानी ढाल बनाकर अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले इन हरकतों को नजरअंदाज करने में लगे हैं। दुनिया के कई मुल्कों में प्रदर्शन हुए हैं, लोग इजरायल पर दबाव बनाना चाहते हैं ताकि वो गाजा पर किए जा रहे हमलों को रोके। पर इजरायल ने साफ कर दिया कि वो हमास को खत्म करके ही दम लेगा। इजरायल के कड़े रुख को देखते हुए अब हमारे देश में भी फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में मुस्लिम संगठनों और मुस्लिम नेताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।

सोमवार को दिल्ली और मुंबई में प्रदर्शन हुए, दिल्ली में जंतर-मंतर पर वाम दलों से जुड़े संगठनों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में AISA, कई वामपंथी स्टूडेंट यूनियन।, JNU और जामिया के छात्र और दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ प्रोफेसर शामिल हुए। असदुद्दीन ओवैसी खुलकर इजरायल का विरोध कर रहे हैं। इजरायल का समर्थन करने के भारत सरकार के फैसले को गलत बता रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि महात्मा गांधी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया था, आजादी के बाद से 2014 तक की सभी सरकारों ने इजरायल का विरोध किया। अब भारत सरकार ने यूटर्न ले लिया है, ये ठीक नहीं है। इजरायल ने तो बताया है कि उसने हमास के खिलाफ इतना सख्त एक्शन क्यों लिया पर हमारे देश में इजरायल पर सवाल उठाने वालों ने ये नहीं बताया कि उन्होंने हमास के जुल्म को नजरअंदाज क्यों किया। इन लोगों ने इस बात को भी नजरअंदाज किया कि हमास के दहशतगर्दों ने महिलाओं के कपड़े उतारकर उन पर जुल्म करके, उनकी नुमाइश करते वक्त कैमरों के सामने अल्लाहु अकबर के नारे लगाए। नोट करने की बात ये भी है कि सऊदी अरब और यूनिइटेड अरब अमीरत के मुल्कों में कोई प्रोटेस्ट के लिए सड़कों पर नहीं उतरा लेकिन हमारे देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जिनके बारे में कुछ लोग कह रहे हैं – बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना। (रजत शर्मा)

देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 16 अक्टूबर, 2023 का पूरा एपिसोड

Latest India News

Source link

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन