Search
Close this search box.

फ्लाईओवर पर कार में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक, VIDEO हुआ वायरल । Nagpur Huge fire broke out in the car on the flyover burnt to ashes VIDEO Viral

Share this post

Nagpur Fire In Car- India TV Hindi

Image Source : NAGPUR
जलकर खाक हुई कार

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर के सीताबाड़ी फ्लाईओवर पर एक बर्निंग कार का वीडियो सामने आया है। दरअसल आदिवासी शाहिद फ्लाईओवर पर यात्रियों से भरी एक कार में अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया और कार में बैठे लोग आनन फानन में उससे बाहर निकल आए।

समय पर दिखाई गई समझदारी की वजह से कार सवार लोगों की जान बच गई लेकिन कार जलकर खाक हो गई। यात्रियों में किसी के घायल होने की बात सामने नहीं आई है। घटना बीती रात की है, जिसका वीडियो आज वायरल हो रहा है। 

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, सफेद रंग की कार (MH 01 BT 8501) रहटे कॉलोनी चौक की ओर से जीरो माइल चौक की ओर जा रही थी। इसी दौरान फ्लाईओवर पर ही मोर भवन के पास कार में आग लग गई। कार चालक ने गाड़ी रोककर यात्रियों को उतार दिया। कुछ ही देर में कार जलने लगी। कुछ लोगों ने सीताबाड़ी पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सिविल लाइन स्थित फायर स्टेशन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई। लेकिन जब तक दमकलकर्मी आग पर काबू कर पाते, तब तक कार पूरी तरह जल गई। 

ये भी पढ़ें: 

केंद्र सरकार के कर्मचारियों-पेंशनर्स की मौज, सरकार ने 4% बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानें अब कितना मिलेगा?

Chhattisgarh Assembly Elections: टिकट न मिलने पर बिफरे कांग्रेस के विधायक अनूप नाग, बोले- निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा

 

 

Latest India News

Source link

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन