Search
Close this search box.

Akhilesh Yadav attacks on UP Congress President Ajay Rai | अजय राय के बयान से चिढ़े अखिलेश यादव

Share this post

Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav News, Ajay Rai- India TV Hindi

Image Source : FILE
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय।

लखनऊ: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में I.N.D.I.A. गठबंधन के तहत कांग्रेस द्वारा सीट नहीं दिए जाने से समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव व्यथित हो गए। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि अगर उन्हें पता होता कि विपक्ष का गठबंधन विधानसभा स्तर के चुनाव के लिए नहीं है तो उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में गठबंधन के लिए बातचीत ही नहीं करती। उन्होंने यह कहा कि अगर सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए तालमेल की बात होगी तो उस पर ही विचार किया जाएगा। सपा सुप्रीमो ने गुस्से में कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष को ‘चिरकुट नेता’ तक कह दिया।

‘सपा को 6 सीटें देने पर विचार की बात कही थी’


अखिलेश यादव ने विपक्षी ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन में शामिल होने के बावजूद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा बुधवार को 22 और सीट पर प्रत्याशी घोषित किए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हाल में मध्य प्रदेश के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी और सपा के लोगों से बातचीत की थी। उन्होंने कहा, ‘उस बैठक में सपा नेताओं ने मध्य प्रदेश में अपनी पार्टी के पिछले प्रदर्शन के बारे में बताया था। उस वक्त उन्हें आश्वासन दिया गया था कि गठबंधन के तहत सपा को 6 सीट देने पर विचार किया जाएगा लेकिन जब प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए तो समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई।’

‘प्रदेश स्तर पर गठबंधन नहीं है, तो नहीं है’

सपा सुप्रीमो ने कहा, ‘अगर यह मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर ‘I.N.D.I.A.’ का कोई गठबंधन नहीं है तो हमारी पार्टी के लोग उस बैठक में नहीं जाते, न हम सूची देते और न ही कांग्रेस के लोगों का फोन उठाते। अगर उन्होंने यही बात कही है कि गठबंधन नहीं है तो हम स्वीकार करते हैं। जैसा व्यवहार समाजवादी पार्टी के साथ होगा, वैसा ही व्यवहार उन्हें यहां उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा। प्रदेश स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है, तो नहीं है। हमने इसे स्वीकार कर लिया, इसीलिए हमने पार्टी के टिकट घोषित कर दिए। इसमें हमने क्या गलत किया है?’

कांग्रेस की मदद करें अखिलेश: अजय राय

कांग्रेस और सपा के बीच खींचतान चल ही रही थी कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने अखिलेश पर झूठ बोलने का इल्जाम लगा दिया। अजय राय ने कहा कि अखिलेश ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार तो कांग्रेस की लिस्ट आने से पहले ही घोषित कर दिए थे, इसलिए कांग्रेस पर वादा खिलाफी का इल्जाम ठीक नहीं है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने अखिलेश को ये भी याद दिलाया कि घोसी के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी कांग्रेस की मदद से जीती थी, इसलिए अब अखिलेश को भी बड़ा दिल दिखाना चाहिए और बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस की मदद करनी चाहिए।

‘चिरकुट नेताओं से ऐसे बयान न दिलवाएं’

अजय राय के इस बयान से अखिलेश यादव और चिढ़ गए और उन्होंने बिना नाम लिए यहां तक कह दिया कि मैं कांग्रेस पार्टी को कहना चाहता हूं कि अपने ‘चिरकुट नेताओं’ से हमारी पार्टी के बारे में न बुलवाएं। अखिलेश ने अजय राय को छोटा नेता करार देते हुए कहा कि वह न तो मुंबई की मीटिंग में थे और न ही पटना की मीटिंग में, और न ही उन्हें I.N.D.I.A. गठबंधन के बारे में कुछ पता है। बता दें कि मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी अब तक कुल 31 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े कर चुकी है और वह सूबे में कांग्रेस से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है।

Latest India News

Source link

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन