Search
Close this search box.

Meri Mati Mera Desh Amrit Kalash Yatra concluding ceremony Prime Minister Narendra Modi speech main points| ‘इस मिट्टी की चेतना ने देश को अनादिकाल से आज तक बचाए रखा, अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह मे

Share this post

Narendra Modi, meir mati mera desh- India TV Hindi

Image Source : एएनआई
मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह में कहा कि यह इस देश की मिट्टी की चेतना है जिसने देश को अनादिकाल से आज तक बचा कर रखा है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव स्मारक एवं अमृत वाटिका का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर कर्तव्य पथ एक ऐतिहासिक महायज्ञ का साक्षी बन रहा है। उन्होंने कहा-एक तरफ जहां हम आज एक महा उत्सव का समापन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक नए संकल्प का शुभारंभ भी कर रहे हैं…21वीं सदी में राष्ट्र निर्माण के लिए ‘मेरा भारत युवा’ संगठन बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है।

ये मिट्टी हमें कर्तव्य भाव की याद दिलाती रहेगी-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बड़ी-बड़ी सभ्यताएं समाप्त हो गईं लेकिन भारत की मिट्टी में वो चेतना है जिसने इस राष्ट्र को अनादिकाल से आज तक बचाकर रखा है। ये वो मिट्टी हे जो देश के कोने-कोने से आत्मीयता और अध्यात्म, हर प्रकार से हमारी आत्मा को जोड़ती है। देश के हर घर-आंगन से जो मिट्टी यहां पहुंची है वो हमें कर्तव्य भाव की याद दिलाती रहेगी। ये मिट्टी हमें विकसित भारत के अपने संकल्प की सिद्धि के लिए और अधिक परिश्रम के लिए प्रेरित करेगी। 

देश ने अमृत महोत्सव को सबका महोत्सव बनाया

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कोई भी क्षेत्र, समुदाय स्वतंत्रता संग्राम से अछूता नहीं रहा; देश ने अमृत महोत्सव को सबका महोत्सव बनाया। दांडी यात्रा लोगों को एकसाथ लाई, उसी तरह आजादी के अमृत महोत्सव ने लोगों की भागीदारी के लिहाज से नया इतिहास बनाया।

 

 

 

Latest India News

Source link

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन