Search
Close this search box.

यूपी: CM योगी आदित्यनाथ ने कंगना रनौत के साथ देखी एक्शन थ्रिलर फिल्म, लोकभवन में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग। CM Yogi Adityanath watched action thriller film Tejas with Kangana Ranaut special screening held

Share this post

CM Yogi Adityanath With Kangana Ranaut- India TV Hindi

Image Source : TWITTER/@KANGANATEAM
लोकभवन में हुई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फिल्म तेजस देखी। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘तेजस’ की लोकभवन (मुख्यमंत्री कार्यालय) में विशेष स्क्रीनिंग की गई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है और इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है। इससे पहले मई 2023 में ही सीएम योगी ने लोकभवन में हिंदी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ भी मंत्रियों के साथ देखी थी। 

किसने-किसने देखी फिल्म?

फिल्म प्रदर्शन के दौरान योगी और धामी के अलावा यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कंगना रनौत, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी अगली कतार में बैठे नजर आए। रनौत ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर फिल्म की स्क्रीनिंग से जुड़ी तस्वीरें साझा कीं। कंगना ने एक पोस्ट में कहा, “आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए एक सैनिक/शहीद के जीवन पर आधारित फिल्म ‘तेजस’ की स्क्रीनिंग आयोजित की गई। जैसा कि आप पहली तस्वीर में देख सकते हैं, तेजस के अंतिम संवाद में महाराज जी अपने आंसू नहीं रोक सके।” 

एक अन्य पोस्ट में रनौत ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लखनऊ में फिल्म के शो में शामिल हुए। फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले रनौत ने कहा कि ‘तेजस’ नागरिकों में ‘राष्ट्रवाद की भावना’ पैदा करता है। मंगलवार को लोकभवन में फिल्म देखने के बाद बाहर निकलीं कंगना रनौत ने कहा , ”महाराज जी ने फिल्म देखी है और फिल्म देखकर वह भावुक हो गये और कहा कि यह सबको देखनी चाहिए।” 

कंगना ने फिल्म के बारे में क्या कहा?

फिल्म देखने से पहले कंगना रनौत ने कहा , ”यह हमारी फिल्म है। यह भारतीय वायु सेना पर आधारित फिल्म है। हमें बहुत ज्यादा भरोसा है कि राष्ट्रवादी लोग ये फिल्म देखेंगे। यह मजबूती से राष्ट्रवाद की भावना जगाती है।” कंगना ने कहा, ”हम चाहते हैं कि यह फिल्म लोगों तक पहुंचे। वर्ल्ड कप चल रहा है तो लोग उतने उत्साह से थियेटर में जा नहीं रहे हैं तो मेरा भी एक प्रयास है कि हमारी फिल्म देखें।” योगी आदित्यनाथ को अपना भाई बताते हुए रनौत ने कहा, ”महाराज जी तो मेरे भाई हैं। मैंने उनसे अनुरोध किया था कि वह हमारी फिल्म देखें।” 

फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह प्रेरणा देने वाली फिल्म है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी फिल्म की सराहना की। फिल्म को छात्र- छात्राओं ने भी देखा और उसकी सराहना की। (इनपुट: भाषा)

Latest India News

Source link

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन