झारखंड: झारखंड मे चार दरिंदों की हवस का शिकार हुई एक सेना के जवान की पत्नी। चार लड़कों मे से एक लड़का पहले ही पीड़ित के घर मे छुपा हुआ था। रात को जब पीडिता अपने बच्चों के साथ सोई हुई थी , तो उसने अपने कमरे मे चार लड़कों अचानक घुसे हुए देखा। आरोपियों ने पीडिता के बच्चे को मारने की धमकी दी। उन्होंने ने पीडिता को बोल की कुछ दिन पहले तुम्हारी बहन भी यहाँ आई थी हम चाहते तो उसका भी यही हाल करते पर हमको तुमसे हिसाब चुकता करना था । इसके बाद ही लड़कों ने पीडिता से गैंग रैप किया। यह नामकूम इलाके की घटना है। पीडिता का पति लदाख मे तैनात है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत मे ले लिया है।
तोड़ दिया था मोबाईल:
पीडिता कोंकर मे किराए के घर मे रहती है। पर 10 दिन वो खरसीदाग मे रहकर घर बनवा रही थी। सोमवार रात मे जब 8 बजे वो पानी लेने गई तो एक युवक उसके घर मे चुप गया। रात 12 बजे युवकों ने उसको 3 माह की बेटी और 6 साल के बेटे को जान से मारने की धमकी दी। फिर उसके बाद उसका सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद सुबह चारों ने पीडिता का मोबाईल फोन तोड़ दिया।
क्या था पीडिता के साथ विवाद :
बताया जाता है की पीडिता का जमीन लेने के बाद बोरिंग लगाने के लिए युवकों के साथ हुआ था विवाद । दूसरी तरफ युवकों का कहना था की बोरिंग करने और घर बनाने का ठेका उन्हे दिया जाए क्यूंकी वो लोग यहाँ के स्थानीय है। विवाद के बढ़ने के बाद पीडिता के पति जवान ने ठेका उनको दे दिया था पर , घर का पिलर टेड़ा मेदा बनने के बाद जवान ने उनसे ठेका वापस ले लिया था। और दूसरे ठेकेदार को दे दिया था।
तलाश अभी भी है जारी :
पीडिता ने अगली सुबह अपनी बहन को फोन लगाया पर लगा नहीं, फिर उसने अपने किसी परिचित व्यक्ति को भेजकर अपनी बहन को बुलाया। जिस के बाद पुलिस कारवाई हुई। वही ग्रामीण एसपी अमित गरेवाल ने कहा की आरोपियों की तलाश जारी है कुछ संदिग्ध को हिरासत मे लिया गया है।