भोपाल : रेप शब्द एक ऐसा शब्द है, जिसे लेने में भी शर्म आती है। तो आप सोचिये , जिसके साथ हुया होगा, उसे कैसे लगता होगा । दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूँ क्यूंकी इसी तरह का एक मामला एमपी के सीधी से सामने आया है । वही पुलिस ने रेप के आरोप के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है ये युवक महिला की आवाज निकालकर लड़कियों को ही अपने जाल में फसाया करता।
झांसा दिया करता था
फिर ऐसा करने बाद वो लड़कियों का रेप किया करता था जब रेपिस्ट की आवाज के बारे में पता चला , तो पुलिस भी दंग रह गई एमपी पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया था, दरअसल उसका नाम ब्रजेश प्रजापति है, उसकी उम्र 30 साल है सीधी पुलिस को तब पता चला , जब कुछ लड़कियों ने बताया कि एक युवक लड़की का आवाज निकालकर बात करता है और फिर वो रेप को अंजाम देता है।।
जब ब्रजेश प्रजापति की गिरफ़्तारी हुई तो उसने बताया कि वह एक खास त्तरह की मोबाईल आप मैजिक वॉयस का इस्तमाल किया करता था आब आप सोच रहे होंगे कि युवक लड़कियों को स्कालर्शिप का झांसा दिया करता था ।
.ये युवक महिला कॉलेज टीचर की आवाज में बात किया करता था वही फिर चालाकी से लड़कियों के साथ रीलैशन्शिप बनाया करता था इस तरह से उसने एक दो लड़की नहीं बल्कि 7 लड़कियों के साथ उसने बलत्कार को अंजाम दिया ।
चार आरोपी गिरफतार
पुलिस ने प्रजापति के साथ साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही अभी तक सिर्फ चार लड़कियों ने एफआइआर दर्ज कराई है हलकि पुलिस बाकी तीन की तलाश में जुटी हुई है लेकिन पुलिस ने आरोपी ब्रजेश के घर पर बुलडोजर चला दिया है