रोहित शर्मा ऑन वर्ल्ड कप ट्रॉफी ड्रीम :
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के अभियान के आगाज से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है | उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने खेलना शुरू किया है , वर्ल्ड कप जीतना उनका सपना रहा है | रोहित शर्मा के मुताबिक वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता है |
टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक कई सारे मुकाबले खेले जा चुके है | रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुवात 5 जून को आयरलैन्ड के खिलाफ करेगी और यह मैच न्यू यॉक नमे खेला जाएंगे टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 में टी 20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था और इसके बाद टीम को लगातार हार ही मिली है यहाँ तक की 2013 के बाद से भारतीय टीम एक भी आईसीसी का टाइटल नहीं जीत पाई है हलकि इस बार टीम इंडिया का सकवाड काफी मजबूत नजर आ रहा है टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का याचा मिश्रण भी है , जीकी वजह से रोहित की सेना को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है
मेरा सपना हमेशा से वर्ल्ड कप जीतना रहा है – रोहित शर्मा
वही आयरलैन्ड के खिलाफ मुकाबला से पहले रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट जीतने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी | उन्होंने कहा ,
मेरा हमेशा से वर्ल्ड कप जीतने का सपना रहा है वर्ल्ड कप जीतना अपने आप में काफी बड़ी बात होती है और मेरे लिए अपने पहले वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक कुछ भी नहीं भी इसी दिशा में आगे बढ़ूँगा
आपको बता दे कि तें इंडिया के लिए इस बार भी वर्ल्ड कप की राह मुश्किल नहीं है | अगर उन्हे टी 20 की चैम्पीयन बनना है तो फिर इसके लिए कई सारी दिग्गज टीम को हराना होगा | ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैन्ड टीम की राह में सबसे बड़ा रोडा बन सकती है | इसके अलावा पाकिस्तान और इंग्लैंड को भी कम करके आँका नहीं जा सकता है अपने कन्डिशन में बेस्टइंडियाँ भी खरतनाक टीम साबित हो सकती हो है इसी वजह से टीम के सामने इस बार भी काफी चुनोतीयों है