Search
Close this search box.

गले में सांप लपेटकर खाते-पीते हैं लोग, अजीब है ये कैफे, खाने की मेज पर रेंगते हैं जहरीले जीव!

Share this post

खाने-पीने के शौकीन लोगों को नई-नई जगह पर जाकर अच्छी-अच्छी डिशेज़ ट्राई करने का मन होता है. वो इसके लिए खूब ट्रैवेल भी करते हैं. इसी सफर में उन्हें कई बार कुछ ऐसा भी मिल जाता है, जो बेहद अलग और अनोखा हो. आज हम एक ऐसे ही कैफे की बात करेंगे, जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा. इसका वीडियो देखकर तो आप डर भी सकते हैं.

सोशल मीडिया पर हमें एक से बढ़कर एक चीज़ें देखने को मिलती हैं. एक ऐसा ही नज़ारा इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऐसा रेस्टोरेंट दिख रहा है, जो कई मायनों में अनोखा है. आपने बहुत से अलग-अलग कैफे देखे और सुने होंगे लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो सबसे अलग है. इसमें आप एक ऐसा कैफे देखेंगे, जहां इंसानों के साथ-साथ सांप भी मौजूद हैं.

सांपों के साथ खाने का लुत्फ!
आमतौर पर लोग सांप देखते ही सिर पर पांव रखकर भागने लगते हैं. हालांकि इस कैफे में आपको अलग ही नज़ारा दिखेगा. यहां आते ही लोगों को खाने के साथ-साथ सांप भी परोसे जाते हैं. इन सांपों को कोई अपने गले में, कोई सिर पर तो कोई हाथ में भी लपेट लेता है. वो इनके साथ ही अपना खाना खाते रहते हैं. इसके अलावा आप टेबल पर भी ज़हरीले जीवों को देख सकते हैं. इन सबको खाने के साथ देखकर आपकी रूह भले ही कांप रही हो लेकिन यहां बैठे लोग इसे एक्सपीरियंस मान रहे हैं.

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन