Search
Close this search box.

Beed Suicide: बीजेपी नेता पंकजा मुंडे की हार नहीं कर सका बर्दाश्त, बीड में समर्थक ने की ख़ुदकुशी

Share this post

लोकसभा चुनाव में बीड में पंकजा मुंडे के हारने के बाद काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पंकजा मुंडे की हार बर्दाश्त नहीं करने की वजह से अब तक उनके दो समर्थकों ने आत्महत्या की है.जानकारी के मुताबिक़ लोकसभा में मुंडे की हार के बाद बीड जिले में एक और पंकजा मुंडे समर्थक ने फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया है.

लोकसभा नतीजे के बाद पंकजा मुंडे आज से बीड जिले के आभार दौरे पर हैं और इसी दौरान इस तरह की घटना से शहर में खलबली मच गई है.पिछले दिनों पंकजा मुंडे ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की थी की ,वो आत्महत्या जैसा कदम न उठायें. उन्होंने सभी को अपनी शपथ दी थी. ऐसे में अब ये आत्महत्या की घटना सामने आई है.

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन