Search
Close this search box.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा भी पकड़ेगी बॉलीवुड की राह, अभिनेता ने खोल दिया राज

Share this post

सिनेमा की दुनिया में हमने बहुत से सितारों के बच्चों को अपने माता-पिता की तरह ही फिल्मी दुनिया में कदम रखते देखते हैं। सारा अली खान से लेकर जाह्नवी कपूर जैसे स्टार किड्स अभिनय जगत का रुख कर चुके हैं।हाल ही में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुलासा किया है कि उनकी लाडली शोरा सिद्दीकी भी बॉलीवुड का रुख करेंगी।हालांकि, शोरा का अपने पिता से मदद लेना का कोई इरादा नहीं है।

अभिनेत्री बनने के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं शोरा

फिल्म कम्पैनियन को नवाजुद्दीन ने बताया कि कैसे उनकी बेटी शोरा उनके नक्शे-कदम पर चलने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि शोरा खुद को एक कलाकार बनाने के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं।अभिनेता के अनुसार उनकी 14 साल की बेटी ने शिक्षक के सामने हाथ जोड़कर भीख मांगी कि वह परफॉर्मिंग आर्ट फैकल्टी में भर्ती होना चाहती है, क्योंकि वह अभिनय सीखना चाहती है।नवाजुद्दीन ने बताया कि शोरा खुद जाकर परफॉर्मिंग आर्ट फैकल्टी में भर्ती हुई।

बेटी के सपने का समर्थन कर रहे हैं नवाजुद्दीन

नवाजुद्दीन ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी शोरा से अभिनय की दुनिया में करियर बनाने के लिए नहीं कहा था। यह उसका खुद का फैसला और सपना है और वह बस किसी भी अन्य माता-पिता की तरह उसका समर्थन कर रहे हैं।अभिनेता ने यह भी कहा कि उन्हें शोरा के परफॉर्मिंग आर्ट फैकल्टी में जाने की भी काफी समय तक कोई जानकारी नहीं थी। शोरा सबकुछ खुद करना चाहती है और उसकी तरफ कदम बढ़ा चुकी है।

क्या नवाजुद्दीन से अभिनय के गुण सीख रही है शोरा?

जब अभिनेता से पूछा गया कि क्या वह शोरा को अभिनय के गुण सिखा रहे हैं तो इससे उन्होंने इनकार किया और कहा, “घर की मुर्गी दाल बराबर होती है ना, वैसा है।”नवाजुद्दीन आगे बोले, “वह बहुत सारी फिल्में देखती है, जिनमें हॉलीवुड फिल्में भी शामिल है। वह हर दिन एक फिल्म देखती है। जब एक बार मैंने उससे पूछा कि वह रोज क्यों देखती है तो बोली, ‘पापा, मैं तैयारी कर रही हूं, इसलिए मैं रोजाना देखती हूं।'”

इस फिल्म में नजर आएंगे नवाजुद्दीन

नवाजुद्दीन की आगामी फिल्मों की बात करें तो अभिनेता जल्द ही क्राइम थ्रिलर ‘रौतू का राज’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर अभिनेता पुलिस की वर्दी पहने दिखेंगे।इस फिल्म में उनके अलावा अतुल तिवारी, राजेश कुमार और नारायणी शास्त्री भी हैं। इसके निर्देशन की कमान जहां आनंद सुरपुर ने संभाली है, वहीं फट फिश रिकॉर्ड्स, उमेश कुमार बंसल, जी स्टूडियो और चिंटू श्रीवास्तव ने मिलकर इसका निर्माण किया है।

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन