सिनेमा की दुनिया में हमने बहुत से सितारों के बच्चों को अपने माता-पिता की तरह ही फिल्मी दुनिया में कदम रखते देखते हैं। सारा अली खान से लेकर जाह्नवी कपूर जैसे स्टार किड्स अभिनय जगत का रुख कर चुके हैं।हाल ही में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुलासा किया है कि उनकी लाडली शोरा सिद्दीकी भी बॉलीवुड का रुख करेंगी।हालांकि, शोरा का अपने पिता से मदद लेना का कोई इरादा नहीं है।
फिल्म कम्पैनियन को नवाजुद्दीन ने बताया कि कैसे उनकी बेटी शोरा उनके नक्शे-कदम पर चलने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि शोरा खुद को एक कलाकार बनाने के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं।अभिनेता के अनुसार उनकी 14 साल की बेटी ने शिक्षक के सामने हाथ जोड़कर भीख मांगी कि वह परफॉर्मिंग आर्ट फैकल्टी में भर्ती होना चाहती है, क्योंकि वह अभिनय सीखना चाहती है।नवाजुद्दीन ने बताया कि शोरा खुद जाकर परफॉर्मिंग आर्ट फैकल्टी में भर्ती हुई।
नवाजुद्दीन ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी शोरा से अभिनय की दुनिया में करियर बनाने के लिए नहीं कहा था। यह उसका खुद का फैसला और सपना है और वह बस किसी भी अन्य माता-पिता की तरह उसका समर्थन कर रहे हैं।अभिनेता ने यह भी कहा कि उन्हें शोरा के परफॉर्मिंग आर्ट फैकल्टी में जाने की भी काफी समय तक कोई जानकारी नहीं थी। शोरा सबकुछ खुद करना चाहती है और उसकी तरफ कदम बढ़ा चुकी है।
जब अभिनेता से पूछा गया कि क्या वह शोरा को अभिनय के गुण सिखा रहे हैं तो इससे उन्होंने इनकार किया और कहा, “घर की मुर्गी दाल बराबर होती है ना, वैसा है।”नवाजुद्दीन आगे बोले, “वह बहुत सारी फिल्में देखती है, जिनमें हॉलीवुड फिल्में भी शामिल है। वह हर दिन एक फिल्म देखती है। जब एक बार मैंने उससे पूछा कि वह रोज क्यों देखती है तो बोली, ‘पापा, मैं तैयारी कर रही हूं, इसलिए मैं रोजाना देखती हूं।'”
नवाजुद्दीन की आगामी फिल्मों की बात करें तो अभिनेता जल्द ही क्राइम थ्रिलर ‘रौतू का राज’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर अभिनेता पुलिस की वर्दी पहने दिखेंगे।इस फिल्म में उनके अलावा अतुल तिवारी, राजेश कुमार और नारायणी शास्त्री भी हैं। इसके निर्देशन की कमान जहां आनंद सुरपुर ने संभाली है, वहीं फट फिश रिकॉर्ड्स, उमेश कुमार बंसल, जी स्टूडियो और चिंटू श्रीवास्तव ने मिलकर इसका निर्माण किया है।