Search
Close this search box.

NEET पेपर लीक: NHAI गेस्ट हाउस में किसके कहने पर बुक हुआ कमरा? डिप्टी सीएम ने किया बड़ा दावा

Share this post

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने NEET पेपर लीक मामले में NHAI गेस्ट हाउस में पेपर लीक के आरोपियों के लिए कमरा बुक कराने के मामले में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि 1 मई को तेजस्वी के आप्त सचिव (पीएस) प्रीतम कुमार के मोबाइल नंबर से रात 9 बजकर 7 मिनट पर पथ निर्माण विभाग के कर्मचारी प्रदीप कुमार के मोबाइल नंबर पर एनएचआई गेस्ट हाउस में सिकंदर यादवेंदु के लिए कमरा बुक कराने का फोन आया।  उस दिन संज्ञान नहीं लिया। फिर 4 मई को सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर प्रीतम कुमार के मोबाइल से प्रदीप कुमार को सिकंदर यादवेंदु के लिए कमरा बुक कराने को कहा गया। कनीय अभियंता सिकंदर यादवेंदु के लिए कमरा बुक कराया गया।

 4 मई को किया पहला फोन

दरअसल, नीट पेपर लीक में पटना के NHAI गेस्ट हाउस की काफी चर्चा हो रही है कि आखिर 4 मई को किसके कहने पर छात्रों को NHAI के गेस्ट हाउस में रुकवाया गया था। बच्चों को सरकारी गेस्ट हाउस में रुकवाने के पीछे कौन है। इसी संबंध में आज डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि तेजस्वी के पीएस के कहने पर गेस्ट हाउस में आरोपियों के लिए कमरा बुक कराया गया।

वहीं इस मामले में 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई बिना आवंटन लोगों को ठहराने, तथ्य को छुपाने, विभाग को बरगलाना के आरोप में की गई है। निलंबित अधिकारी – प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार धर्मकांत(JE) और सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर उमेश राय हैं।

सिकंदर यादवेंदु ने अनुराग के लिए बुक कराया था कमरा

NEET पेपर लीक के आरोपी सिकंदर यादवेंदु ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने रिश्तेदार अनुराग यादव और उसकी मां के लिए गेस्ट हाउस कराया था। गौर करने वाली बात है कि गेस्ट हाउस के रजिस्टर में अनुराग यादव के नाम के आगे मंत्री जी लिखा था। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी कैंडिडेट अनुराग यादव को उसके फूफा सिकंदर ने NHAI के गेस्ट हाउस में ठहराया था।

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन