Search
Close this search box.

Arvind Kejriwal Bail: ‘चुनाव खत्म अब जेल में रखने की जरूरत नहीं’, अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कपिल सिब्बल का रिएक्शन

Share this post

कपिल  सिबल  ऑन  अरविन्द केजरिवाल : दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई. इसको लेकर राजनीति जगत की ओर से तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी क्रम में सपा के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि अब चुनाव खत्म हो चुके हैं जेल में रखने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा, “बधाई हो. केजरीवाल को जमानत मिल गई. बहुत समय से लंबित था. अभियोजन पक्ष के अनुसार अब चुनाव समाप्त हो चुके हैं, इसलिए उन्हें जेल में रखने की कोई आवश्यकता नहीं है! न्याय वितरण प्रणाली अनुचित रही है!”

आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने को ‘सत्यमेव जयते’ बताया.  केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी सरकार की आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था. इस नीति को अब रद्द किया जा चुका है. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘सत्यमेव जयते’. आम आदमी पार्टी ने कहा कि सत्य को पराजित नहीं किया जा सकता, केवल परेशान किया जा सकता है.

‘सत्य पराजित नहीं होता’

पार्टी ने ‘एक्स’ पर कहा, “सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं किया जा सकता. बीजेपी की ईडी की तमाम आपत्तियों को ख़ारिज करते हुए माननीय न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जमानत दे दी है.” अदालत ने ‘आप’ नेता को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर राहत दी. अदालत ने 48 घंटे के लिए आदेश पर रोक लगाने के ईडी के अनुरोध को भी खारिज कर दिया.

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन