नई दिल्ली. पिछले दिनों ही प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘कल्कि 2898 ए़डी’ का ट्रेलर जारी किया गया था. जब से इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, तभी से इस पर चोरी के आरोप लग रहे हैं. ‘कल्कि 2898 ए़डी’ का ट्रेलर जारी किए जाने के बाद हॉलीवुड कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट ओलिवर बेक ने कुछ स्टिल शेयर करते हुए वैजयंती मूवीज पर उनका आर्ट वर्क चोरी करने का आरोप लगाया है. ओलिवर ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने आर्ट वर्क को चोरी किए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी और फिर एक इंटरव्यू में भी इसे लेकर बात की.
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में ओलिवर बेक (Oliver) ने दावा किया कि ‘कल्कि 2898 एडी’ के निर्माताओं ने शुरुआत में फिल्म में सहयोग करने के लिए उनसे संपर्क किया था. हालांकि, कुछ कारणों से वे एक साथ काम नहीं कर सके. उन्होंने आगे दावा किया कि जब 10 जून को ट्रेलर जारी किया गया, तो वह अपने पिछले काम के साथ इसकी समानता देखकर चौंक गए.
उन्होंने आगे कहा कि जब आप कलाकार नहीं हैं तो साहित्यिक चोरी को देखना मुश्किल हो सकता है. हो सकता है कि आप इसे तुरंत न देखें, लेकिन मेरे सभी कलाकार दोस्त, जिनसे मैंने बात की है और ऐसे सभी लोग जानते हैं कि यह मेरे काम से लिया गया था और आप देख सकते हैं कि ये हूबहू नकल नहीं है. लेकिन, मेरे काम से मैच होता है. यह बहुत बड़ा संयोग है.