Search
Close this search box.

दिल्ली डबल मर्डर केस : उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में दो लड़कों की चाकू घोंपकर हत्या

Share this post

नयी दिल्ली, 22 जून : उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए विवाद को लेकर दो लड़कों की पीट-पीटकर और चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि अशोक विहार क्षेत्र स्थित चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी के जेजे क्लस्टर में शुक्रवार की रात करीब 10 बजे यह घटना हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं. एक अधिकारी ने बताया कि घटना का कारण कुछ दिन पूर्व क्षेत्रीय युवाओं के दो समूहों के बीच स्विमिंग पूल में हुई तू-तू मैं-मैं हो सकती है.

उन्होंने कहा कि, उस समय अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ लिया गया था. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात विपुल (19) और विशाल (17) नाम के दो युवकों और उनके दो-तीन दोस्तों ने अनुज और उसके भाई सूरज पर उनके घर पर हमला कर दिया. अधिकारी ने बताया कि सूरज ने अपने तीन-चार दोस्तों को बुला लिया और दोनों समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसमें विपुल और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए.

दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके शरीर पर कई चोटें आई थीं. अधिकारी ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की गई है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और वहां रहने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन