Bigg Boss OTT 3 Live Streaming: बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट टॉप लेवल पर है. इस बार खास बात ये है कि अनिल कपूर इस शो को होस्ट कर रहे हैं, ऐसे में फैंस बिग बॉस ओटीटी 3 का अब इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. इस बार रियलिटी शो के होस्ट से लेकर शो के नियम तक सब कुछ बदल गया है. पिछले काफी दिनों से शो को लेकर फैंस के बीच भी खूब बज बना हुआ है. बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के प्रीमियर की शुरुआत 21 जून यानी आज से हो रही है. इस शो को जियो सिनेमा पर लॉन्च किया जाएगा.
कब और कहां देख सकेंगे अनिल कपूर का शो
बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर आज होगा. अनिल कपूर का शो शुक्रवार की रात 9 बजे से जियो सिनेमा ऐप पर ऑनएयर होगा. लेकिन पिछले दो सीजन की तरह इस बार आप इसे फ्री में नहीं देख पाएंगे. इस बार आपको अगर शो देखना है तो इसके लिए पैसे चुकाने होंगे. बिग बॉस ओटीटी 3 को आप जियो सिनेमा प्रीमियम पर सब्सक्रिप्शन के साथ देख पाएंगे और इसमें 24×7 लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी.
बिग बॉस ओटीटी 3 के कौन हैं कंफर्म कंटेस्टेंट
पिछले सीजन में करण जौहर ने होस्ट की भूमिका निभाई थी. वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 में सलमान होस्ट के तौर पर कंटेस्टेंट को रोस्ट करते नजर आए थे. वहीं अब फैंस अनिल कपूर के नए अंदाज को देखने के लिए बेताब है. बिग बॉस के कंफर्म कंटेस्टेंट्स में दिल्ली की फेमस ‘वड़ा पाव गर्ल’ यानी चंद्रिका दीक्षित, रैपर नैजी, साई केतन राव, सना सुल्तान खान, सना मकबूल हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर शिवानी कुमारी भी शो की कंफर्म कंटेस्टेंट हैं.
घर के अंदर पहुंचे ये 16 कंटेस्टेंट्स!
द खबरी रिपोर्ट के मुताबिक अनिल कपूर के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर के अंदर पौलोमी दास, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, दीपक चौरसिया, विशाल पांडेय, चंद्रिका दीक्षित, साई केतन, नैजी, सना मकबूल, नीरज गोयत और लव कटारिया ने एंट्री ले ली है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक 6 कंफर्म कंटेस्टेंट की पोस्ट शेयर की है.
इन सेलेब्स के नामों की भी हो रही चर्चा
इन सबके अलावा ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के लिए कई और सेलेब्स के नाम भी सामने आ रहे हैं. जिनमें सोनम खान, चेस्टा भगत और निखिल मेहता, विशाल पांडे, पौलमी दास, मीका सिंह शामिल है. बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था. बिग बॉस ओटीटी 2 के होस्ट सलमान खान थे. इस शो के विनर एल्विश यादव थे. वहीं अब तीसरे सीजन के होस्ट अनिल कपूर होने जा रहे हैं.