Search
Close this search box.

PHOTOS: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पटना में दिखा कुछ अलग नजारा, सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा संदेश

Share this post

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े मंत्री पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शामिल हुए. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और नीतीश कैबिनेट में शामिल कई और मंत्रियों ने योग किया.

योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, मंत्री दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा, भीखू भाई दलसानिया के साथ-साथ बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने भी योग किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी के कई प्रदेश पदाधिकारियों ने भी योग किया.

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से पटना सिटी के कंगन घाट पर योग किया गया. भारी संख्या में महिलाएं कंगन घाट पर आयोजित विशेष योग दिवस में शामिल हुईं. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता मौजूद रहीं.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आईटीबीपी के सुरक्षा कर्मियों ने अपने पदाधिकारी और डीआईजी के साथ ईको पार्क में योग किया. इस मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल और आईटीबीपी के बड़े पदाधिकारी मौजूद थे.

सम्राट चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी. कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हम सब योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं और उसके लाभों को आत्मसात करें. योग केवल हमारे शरीर को नहीं, बल्कि हमारी सोच और जीवन दृष्टिकोण को भी बदलता है. यह हमें एक स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध जीवन की ओर अग्रसर करता है.

दीघा घाट पर योग शिविर में मंत्री रेणु देवी, सांसद रविशंकर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया उपस्थित रहे. जेपी सेतु पुल के नीचे गंगा किनारे योग का अद्भुत नजारा देखने को मिला.

गया जिले के बोधगया के रहने वाले रुद्र प्रताप सिंह ने महज 12 साल की उम्र में ही 150 से अधिक योगासन में महारत हासिल की है. रुद्र का योग देख लोग अचंभित हो जाते हैं. योग में कई गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन