Search
Close this search box.

‘BJP सरकार ही रद्द कर दी जाए’, परीक्षा कैंसिल करने पर बोले अखिलेश यादव

Share this post

UGC NEET-NET Paper Leak: शिक्षा मंत्रालय की तरफ से पेपर लीक मामले को लेकर यूजीसी नेट एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है. वहीं परीक्षा रद्द को लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा रहा है और इसे लेकर विपक्ष भी बीजेपी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी एग्जाम कैंसिल को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“जनता कह रही है कि इतने एग्ज़ाम रद्द करने से अच्छा है, ये भाजपा सरकार ही रद्द कर दी जाए.”

वहीं NEET-PG परीक्षा रद्द होने पर समाजवादी पार्टी नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “भाजपा के शासन में NEET के अलावा जो भी परीक्षाएं हुई हैं, लगभग सभी परीक्षाओं के पेपरलीक हुए हैं. जांच में बहुत देर हो गई, पहले ही जांच करके दंड दिया जाना चाहिए था.”

नेट पेपर रद्द को लेकर बीजेपी को घेरा 

इससे पहले भी अखिलेश यादव ने बीजेपी पर पेपर रद्द को लेकर हमला बोला था. उन्होंने गुरुवार को ही यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द को लेकर बीजेपी की मोदी सरकार पर प्रहार किया था. साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर भी निशाना साधा था. अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक्स पर लिखा था कि और अब गड़बड़ी की खबर के बाद यूजीसी- नेट की परीक्षा भी रद्द कर दी गयी. इसके आगे उन्होंने लिखा था कि बीजेपी के राज में पेपर माफिया लगभग हर परीक्षा में धांधली कर रहा है. यह देश के खिलाफ किसी की बड़ी साजिश भी हो सकती है.

नीट रिजल्ट को लेकर अखिलेश यादव का हमला 

अखिलेश यादव ने नीट पेपर को लेकर भी हमला बोला था. नीट रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर उन्होंने एक्स पर लिखा था, ”NEET की परीक्षा में घपला होगा तो ईमानदार लोग डॉक्टर नहीं बन पाएंगे और देश के लोगों के इलाज के लिए भविष्य में डॉक्टरों की कमी और बढ़ जाएगी और बेईमान लोग, जनता के जीवन के लिए खतरा बन जाएंगे. ⁠UGC-NET परीक्षा न होने से, पहले से शिक्षकों की जो कमी चली आ रही है, उसमें और भी ज्यादा इजाफा होगा. शिक्षकों की कमी से देश के मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न होगी, जो कालांतर में देश के लिए बेहद घातक साबित होगी.”

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन