Search
Close this search box.

जहीर इकबाल के साथ अंतरधार्मिक शादी पर सोनक्षी ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Share this post

सोनाक्षी सिन्हा  इंटेरफाइथ  मेरिज : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इस समय अपनी शादी को लेकर खबरों में बने हुए है। इस जोड़ी ने 23 जून, 2024 को अपनी शादी से पूरे देश को चौंका दिया, जिसके बाद एक रिसेप्शन हुआ। बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने से पहले सात साल तक डेट किया। जब से उन्होंने शादी की है, तब से इस जोड़े को सोशल मीडिया पर लोगों की तीखे रिएक्शन मिल रही है, और ऐसा लग रहा है कि सोनाक्षी ने आखिरकार इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

  • सोनाक्षी और जहीर की शादी पर प्रसाद भट का इशारा
  • सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोल्स को दिया जोरदार जवाब

सोनाक्षी और जहीर की शादी पर प्रसाद भट का इशारा

25 जून, 2024 को, कैरिकेचर कलाकार, प्रसाद भट ने सोनाक्षी और जहीर की शादी के रिसेप्शन से एक एनिमेटेड तस्वीर साझा की। फोटो में, दोनों ने पति-पत्नी के रूप में अपनी पहली उपस्थिति में अपनी सबसे चमकदार मुस्कान दिखाई। सोनाक्षी लाल साड़ी में सजी हुई थीं, वहीं ज़हीर क्रिम रंग की कढ़ाई वाली शेरवानी में शानदार दिख रहे थे। फ़ोटो शेयर करते हुए कलाकार ने लिखा, “प्यार सार्वभौमिक धर्म है। @aslisona @iamzahero को खुशहाल जीवन की शुभकामनाएँ।”

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन