अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग से ये कुछ तस्वीरें आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में अपने पति रणबीर का हाथ थामे हुए फ्लोर पर चलती दिखाई दी.
क्रूज पार्टी की इन तस्वीरों में आलिया भट्ट जहां खूबसूरत ऑफ-शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं, वहीं रणबीर कपूर रेड ब्लेज़र और ब्लैक पैंट कैरी किए हुए दिखे. इसके साथ उन्होंने फेस पर एक मास्क भी लगाया हुआ है.
वहीं एक तस्वीर में आलिया अपने रियल लाइफ हीरो की बाहों में नजर आई हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा,“सनसेट क्लब..” तस्वीरों में कपल की केमिस्ट्री देख फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ गई हैं.
आलिया और रणबीर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल होने लगी है. कपल के फैंस भी इनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
आलिया भट्ट ने अपना ये ड्रीमी लुक सेटल मेकअप, मैचिंग ईयररिंग्स और बालों में बन बनाकर पूरा किया है.
वहीं इससे पहले ये स्टार कपल मंगलवार की सुबह अपनी लाडली बेटी राहा कपूर के साथ अपने नए बंगले का काम देखने पहुंचा था.