Search
Close this search box.

सबसे दूर बना है ये पोस्ट ऑफिस, हर साल निकलते हैं 70000 कार्ड, हफ्तों से महीनों का लग जाता है वक्त!

Share this post

एक पोस्ट ऑफिस दुनिया में सबसे दूर होगा तो कहां होगा? क्या वह ऐसी जगह हो सकता है, जहां आबादी ही ना हो. जी हां एक पोस्ट ऑफिस ऐसा भी है जो ऐसी ही जगह पर है जो किसी एक देश की नहीं है. लोग यहां केवल कुछ दिन के लिए घूमने आते हैं. फिर भी यह पोस्ट ऑफिस सक्रिय है और हर साल हजारों कार्ड दुनिया के सौ से अधिक देशों में भेजता है. इसके बनने की कहानी भी कम रोचक नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि  ब्रिटेन का यह पोस्ट ऑफिस अंटार्कटिका में हैं, जहां आबादी के नाम पर पेंगुइन हैं.

ब्रिटेन का सबसे दक्षिणी सार्वजनिक डाकघर सुदूर गौडियर द्वीप पर पोर्ट लॉकरॉय में है. यह द्वीप, जो एक हज़ार से ज़्यादा पेंगुइन का घर है, ब्रिटिश अंटार्कटिक क्षेत्र का हिस्सा है. इसकी स्थापना 11 फ़रवरी 1944 द्वितीय विश्व युद्ध के दौर में हुई थी. नवंबर 1996 से पूर्व अनुसंधान बेस की साइट को एक संग्रहालय के रूप में चलाया जा रहा है, जहा. हर मौसम में 18,000 आगंतुक आते हैं. इसी साल इस पोस्ट ऑफिस की भी स्थापना की गई जो आज दुनिया का दूरस्थ पोस्ट ऑफिस है

. यह डाकघर असल में द्वीप पर काम करने वाले और कुछ पर्यटकों के लिए बना है. यही कारण है कि इस वजह से ये खासा सक्रिय है. डाकघर हर साल 100 से ज़्यादा देशों में लगभग 70,000 कार्ड भेजता है. पोर्ट लॉकरॉय की भूतपूर्व कर्मचारी साराह ऑफ़्रेट ने एंड्स ऑफ़ द अर्थ से बात करते हुए इस अनोखे डाकघर के बारे में खुलकर बताया.

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन