जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस अस्पताल से एक विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई है. एक आवारा कुत्ता अस्पताल में एक इंसान का हाथ मुंह में लेकर घूम रहा था. गार्ड की नजर जब कुत्ते और इंसानी हाथ पर पड़ी तो वह सन्न रह गया. उसने कुत्ते के मुंह से हाथ को छुड़वाकर उसे भगाया. बाद में उसने तत्काल सवाई मानसिंह अस्पताल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की. फिर कटे हाथ को मोर्चरी में रखवा दिया.
जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार को सुबह सामने आई. अस्पताल परिसर में एक कुत्ते के मुंह में इंसानी हाथ फंसा देखकर गार्ड ने पुलिस को इत्तला दी. जांच में सामने आया कि यह हाथ एसएमएस के ट्रोमा सेंटर में भर्ती विक्रम का है. थानागाजी के निवासी विक्रम का हाथ बीते 18 जून को क्रेशर में आ गया था. इससे उसका हाथ कटकर अलग हो गया था. इस पर परिजन उसे लेकर जयपुर लेकर आए थे.
कटे हाथ को डस्टबिन में फेंक दिया गया था
परिजन विक्रम का कटा हुआ हाथ भी साथ लेकर आए थे. लेकिन डॉक्टर ने मेडिकल कारणों से हाथ को वापस जोड़ने से मना कर दिया था. इस पर परिजनों ने उस कटे हाथ को डस्टबिन में फेंक दिया था. उसके बाद कुत्ते ने डस्टबिन में से उस कटे हाथ को निकाल लिया और ले गया. फिलहाल पुलिस ने हाथ को एसएमएस के मुर्दाघर में रखवा दिया है. एसएमएस प्रशासन भी है जांच कर रहा है कि कुत्ता अस्पताल के अंदर कैसे पहुंचा और हाथ को कैसे लेकर गया.
नियमानुसार मोर्चरी में रखवाया जाता है
जानकारी के अनुसार ऐसे किसी भी मामले कटे अंग को नियमानुसार मोर्चरी में रखवाया जाता है. उसके बाद उसका डिस्पोजल करवाया जाता है. लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ और हाथ को कचरे में फेंक दिया गया. बहरहाल अस्पताल प्रशासन भी पूरे मामले की जांच में जुटा है.