Search
Close this search box.

19 घंटे तक अदिति राव हैदरी को नहीं मिला सामान, भूखे रहे लोग! ब्रिटिश एयरवेज पर फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा! बोलीं- शर्म की बात है…’

Share this post

Aditi Rao Hydari Slams British Airways: हीरामंडी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी को हाल ही में ही हीथ्रो एयरपोर्ट पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस को 19 घंटे से ज्यादा वक्त तक अपने सामान के लिए इंतजार करना पड़ा और वे कई घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसी रहीं. ऐसे में अदिति ने एक्स पर कई पोस्ट करते हुए ब्रिटिश एयरवेज को खूब खरी-खोटी सुनाई है.

अदिति ने एक्स पर लिखा- ‘ब्रिटिश एयरवेज और हीथ्रो एयरपोर्ट अब तक के सबसे निचले लेवल पर पहुंच गए हैं! मुंबई से फ्लाइट दोपहर 2:15 बजे लंदन उतरी. अभी शाम के 6:02 बजे हैं. थके हुए यात्री, भूखे बच्चे, व्हीलचेयर कुर्सियों पर बैठे लोग खाली लगेज बेल्ट पर इंतजार कर रहे हैं, जिनके पास क्यूआर कोड के अलावा कोई जानकारी और जीरो जिम्मेदारी नहीं है, जो एक ऐसे एयरपोर्ट के लिए दिए जा रहे हैं जहां कहा जा रहा है कि टेकनोलॉजी खराब हो गई है!  ओह! टॉइलेट्रीज के लिए मुआवजे की पेशकश की जा रही है. जी धन्यवाद!’

5 घंटे तक सामान का इंतजार करती रहीं अदिति
एक दूसरा पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘एयरपोर्ट पर 5 घंटे आराम से इंतजार करते हुए… और अब मैं कई दूसरे परेशान लोगों की तरह अपने बैग के बिना एयरपोर्ट से निकल रही हूं. जिन लोगों के पास दवाइयां, एपिपेन्स और दूसरा जरूरी सामान हैं. इस बात का कोई आश्वासन नहीं है कि हमें अपना सामान 24 घंटे के अंदर मिल जाएगा. इस बड़ी गड़बड़ी के लिए माफी काफी नहीं है… ये शर्म की बात है.’

ब्रिटिश एयरवेज ने दी तसल्ली
वहीं अदिति की इस पोस्ट पर ब्रिटिश एयरवेज ने रिप्लाई करते हुए उन्हें उनका सामान जल्द मिल जाने की बात कही है और एक लिंक दिया है जहां से जरूरतका सामान खरादी जा सकता है. ब्रिटिश एयरवेज ने लिखा है, ‘हम अदिति से माफी मांगते हैं. आपको अपना बैग जल्द से जल्द मिल जाएगा, अगर आप इसके बिना एयरपोर्ट से बाहर निकलते हैं तो आप अपनी जरूरत का कोई भी सामान खरीद सकते हैं और यहां क्लेम कर सकते हैं.’

मैं आपका दर्द समझ सकती हूं’

 

अदिति यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे और पोस्ट भी किए. इसमें उन्होंने लिखा- ’17 घंटे बाद… कहानी जारी है!  ब्रिटिश एयरवेज, धीमी ताली! अब भी इंतजार. प्लीज सूटकेस दे दें. इसके अलावा मुझे मैसेज भेजने वाले सभी लोगों के लिए भी… मैं आपका दर्द समझ सकती हूं! इस समय मुझे बस अपने सूटकेस की जरूरत है. (और उन सभी यात्रियों के लिए जो बहुत टेंशन में हैं और इंतजार कर रहे हैं).’
19 घंटों तक फंसा रहा अदिति का सामान
एक दूसरे पोस्ट में अदिति लिखती हैं, ’19 घंटे और टिक-टिक… ब्रिटिश एयरवेज, ब्रिटिश के साथ ये मेरा पहला रोडियो नहीं है… नेटफ्लिक्स पर हीरामंडी देखें और आपको पता चल जाएगा कि मैं इंसाफ की लड़ाई के बिना हार मानने वालों में से नहीं हूं!’
अदिति ने आगे लिखा- ‘तो क्या आप हमारे बैग रिलीज कर सकते हैं! जितनी जल्दी हो सके. मुझे एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेना है और इसके लिए मुझे जिन जरूरी चीजों की जरूरत होगी, वे जरूरी चीजें आपके क्राइटेरिया को पूरा नहीं करेंगी. शुक्रिया.’
Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन