Search
Close this search box.

बिना नौकरी इस महिला ने 6 महीने में कमाए 58 लाख! आप कर सकते हैं ये काम, हो सकती है छप्परफाड़ कमाई!

Share this post

भारत में बेरोजगारों की तादाद बहुत ज्यादा है. तमाम डिग्रियां लेने के बावजूद नौकरी मिल जाए, यह जरुरी नहीं है. ऐसे में लोग पैसा कमाने का कोई न कोई जरिया ढूंढते रहते हैं. कोई दुकान डाल लेता है, तो कोई इंश्योरेंस एजेंट बन जाता है. लेकिन कमाई फिर इतनी कम होती है कि ये लोग अपना सपना भी पूरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक अमेरिकी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिना नौकरी के सिर्फ घूम-घूम कर हर महीने लाखों रुपए कमा रही है. मात्र 6 महीने के अंदर इस महिला ने 58 लाख से ज्यादा की कमाई की. इस 25 वर्षीय महिला का नाम एलेक्जेंड्रा हॉलमैन (Alexandra Hallman) है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये महिला आखिर काम क्या करती है? तो बता दें कि ये अपने मोबाइल से सिर्फ तस्वीरें कैद करती है और कंपनियों को उसे बेच देती है. इससे अच्छी-खासी कमाई हो जाती है. आप भी ऐसा करके हर महीने छप्परफाड़ कमाई कर सकते हैं.

एलक्जेंड्रा ने बताया कि वह अपने आस-पास की तस्वीरें खींचती हैं और फिर उन तस्वीरों को विभिन्न मार्केटिंग प्लेटफॉर्मों, जैसे सोशल मीडिया, वेबसाइट और अन्य माध्यमों पर विज्ञापन के रुप में उपयोग करने के लिए कंपनियों को बेच देती हैं. इससे न केवल वह हर सप्ताह लाखों रुपये कमाती हैं, बल्कि उन्हें अक्सर होटल में ठहरने और प्रोडक्ट के इस्तेमाल के लिए भी पैसे नहीं देने पड़ते हैं. डेलीमेल से बातचीत में एलेक्स ने बताया कि सिएटल यूनिवर्सिटी में फिल्म निर्माण में स्नातक की डिग्री लेने के बाद वे स्थानीय कॉफी शॉप और रेस्तरां के साथ-साथ वर्जिन गैलेक्टिक और लोरियल जैसे बड़े ब्रांडों के लिए भी कंटेंट बनाने लगीं. उन्होंने उस दौर को याद करते हुए कहा, ‘मैं मुश्किल से अपना गुजारा कर पा रही थी, किराया और किराने का सामान जुटाने के लिए मुझे तीन थकाऊ नौकरियां करनी पड़ रही थीं.’ ऐसे में एलेक्स ने विस्तार सोचना शुरू किया.

एलेक्स ने कहा कि मैं बहुत अच्छी तस्वीरें कैप्चर करती थी. कभी समुद्र की फोटोज कैप्चर करती तो कभी खान-पान की तस्वीरें क्लिक करती थी. कई बार तो यह लगता था कि मेरे फोटो किसी मैगजिन के कवर की तरह होते थे, जिसे कोई भी ब्रांड इस्तेमाल कर सकता था. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद से खींची गई तस्वीरों को मुफ्त में शेयर करना शुरू किया. साथ ही उस फोटो से संबंधित ब्रांड को भी टैग करने लगीं. उन्होंने कहा कि मैंने कभी खुद को सामने नहीं लाया. बस मैं जहां भी जाती, उसकी तस्वीरें कैद करने लगती. धीरे-धीरे उन ब्रांड्स ने मेरी फोटोज को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. हालांकि, शुरुआत में यह कमाई कम थी. लेकिन अब सभी की सभी कंपनियां मेरे द्वारा क्लिक की गईं फोटोज के बदले अच्छा-खासा पेमेंट करती हैं. कई बार तो मुझे किसी कार्यक्रम में जाने के लिए भी पैसे मिलते हैं, साथी ही बेहतरीन होटल में रुकवाया जाता है.

अपनी इस जर्नी को लेकर एलेक्स ने एक किताब भी लिखी, जिसका नाम था ‘द स्लीपी मिलियनेयर: हाउ टू गेट पेड टू ट्रैवल’. इस किताब के नाम से एलेक्स की एक वेबसाइट भी है, जिस पर वे बाकी लोगों को बतलाती हैं कि कैसे आप अपनी जिंदगी जीते हुए कमाई कर सकते हैं. लेकिन इसके बदले में वो चार्ज लेती हैं, जो लगभग 800 रुपए के करीब है. अपनी पहली किताब के बाद उन्होंने एक दूसरी पुस्तक लिखी, जिसका शीर्षक था, ‘नो क्लॉकिंग इन: प्रॉफिट 24/7 फ्रॉम व्हाट यू लव’. उन्होंने कहा कि रोजाना मुझे हजारों संदेश मिलते हैं, जिसमें लोग लिखते हैं कि मैंने उनकी जिंदगी बदल दी. एलेक्जेंड्रा ने कहा कि यकीन मानिए, अगर आपको खुद की फोटोग्राफी पर भरोसा है, तो आपको कमाने से कोई नहीं रोक सकता. इसके लिए आपको फोटोग्राफी उद्योग से जुड़े होने की आवश्यकता भी नहीं है.

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन