दमोह. MP के दमोह जिले के जबेरा जनपद अंतर्गत आने वाले चंडी चोपरा गांव में एक पिता ने पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद उसकी तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा के लिहाज से निःशुल्क हेलमेट पहनाए.
दरसअल, चंडी चोपरा के रहने वाले दौलत सिंह लोधी के पुत्र संकेत सिंह की 15 जून को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद से दौलत बेहद दुःखी थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाये. फिर उनके मन में एक विचार आया क्यों ना तेजगढ़ निवासी महेंद्र दीक्षित द्वारा चलाई गई मुहिम को आगे बढ़ाया जाए. इसके बाद दौलत सिंह ने 25 जून को पुत्र की तेरहवीं कार्यक्रम में एक दो नहीं, बल्कि 60 से ज्यादा युवाओं को हेलमेट दिए. जिसकी चारों ओर खूब सराहना भी हुई है.
सड़क हादसे में बेटे की मौत से ये परिवार टूट गया और घर में मामत पसर गया. इसके बाद परिवार ने बेटे की मौत के बाद संकल्प लिया कि जिस गलती से उनके बेटे जान चली गई, ऐसा किसी और के साथ ना हो. इसके लिए बेटे की तेरहवीं के दिन पिता ने हेलमेट बांटे और हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने की सलाह दी.
मृत्यु भोज की जगह युवाओं को हेलमेट पहनाने का संकल्प
इस घटना से पीड़ित दौलत सिंह और उनके पिता ने पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही परंपरा के विपरीत जाकर समाज को एक नई दिशा देने के लिए कदम उठाया. उन्होंने संकल्प लिया कि वे पोते की तेरहवीं का कार्यक्रम नहीं करेंगे, बल्कि आस पास के 4 से 5 गावों के युवाओ को हेलमेट भेंट करेंगे ताकि जिस गलती के कारण उनके पोते की जान चली गई वह गलती दूसरा कोई व्यक्ति न दोहराए.