Search
Close this search box.

भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए क्यों नहीं है रिजर्व डे, बारिश ने खलल डाला तो…

Share this post

ICC T20 World Cup 2024 India vs England Semi Final: टी20 विश्व कप में इस बार कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया। लेकिन अब खिताब की दावेदार केवल 4 टीमें ही बची हैं। बाकी सभी का खेल खत्म हो गया है। अब एक दिन बाद इसमें से भी 2 और टीमों का पत्ता कट जाएगा, क्योंकि सेमीफाइनल में जो टीम हारेगी बाहर चली जाएगी, वहीं जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री करने में कामयाब होगी। इस बीच सेमीफाइनल मुकाबलों से पहले सवाल ये उठना शुरू हो गया है कि आखिर ऐसा क्यों है कि साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई ​अतिरिक्त दिन नहीं है। इतना ही नहीं, अगर मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया तो फिर क्या होगा। अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो चलिए आपको इनके जवाब देते हैं।

गयाना में खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला
गयाना में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। लीग मैच होता तो चल भी जाता, लेकिन ये सेमीफाइनल है, इसलिए आईसीसी भी कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती। लिहाजा मैच के लिए कुछ खास नियम अलग से बनाए गए हैं। जिन पर गौर किया जाना चाहिए। भारत बनाम इंग्लैंड मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है, इसके पीछे की वजह दोनों मैचों का समय है। एक ओर जहां त्रिनिदाद में दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच एक डे-नाइट गेम है, जो 26 जून को स्थानीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा। वहीं गुयाना में भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल एक दिन का मैच है, जो 27 जून को स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। यहां ध्यान रखिएगा कि मैच का जो समय यहां हम बता रहे हैं, वो भारत का नहीं है, इसलिए स्थानीय समय यानी वेस्टइंडीज का वक्त दिया गया है।

वेस्टइंडीज के हिसाब से 26 और 27 जून को खेले जाएंगे सेमीफाइनल
वेस्टइंडीज के हिसाब से मैच 26 और 27 को हैं, लेकिन भारत में दोनों मैच एक ही दिन यानी 27 जून को ही खत्म हो जाएंगे। इसके बाद 28 तारीख का दिन आईसीसी ने यात्रा यानी ट्रे​वलिंग के लिए तय कर रखा है। 28 जून को फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें फाइनल के लिए दूसरे स्टेडियम के लिए रवाना होंगी। जो 29 जून को किंग्सटन बारबाडोस में खेला जाएगा। अगर बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच दिन-रात का मैच पूरा नहीं हो पाता है तो यह 27 जून को रिजर्व डे पर चला जाएगा। लेकिन क्योंकि 28 जून यात्रा का दिन है, इसलिए 27 जून को भारत बनाम इंग्लैंड का दिन का मैच उसी दिन पूरा करना होगा। आईसीसी ने रिजर्व डे ना होने के कारण ये व्यवस्था की है कि दूसरे सेमीफाइनल के लिए लगभग चार अतिरिक्त घंटे रखे गए हैं।

गयाना में कैसा रहेगा मौसम, ​बारिश की आशंका
अब जरा मौसम की जानकारी आपको दे ही देते हैं। accuweather.com के अनुसार, गयाना में गुरुवार सुबह बारिश की 88 प्रतिशत और आंधी की 18 फीसदी संभावना है। यदि बारिश खेल में खलल डालती है तो दूसरे सेमीफाइनल में 250 मिनट और होंगे, जिससे अंपायरों को मैच खत्म करने के लिए कुल आठ घंटे मिलेंगे। अगर इसके बाद भी मैच नहीं हो पाता है तो जो टीम अंक तालिका में आगे चल रही होगी, वो सीधे फाइनल में चली जाएगी। यानी भारत बनाम इंग्लैंड में टीम इंडिया के अंक ज्यादा है, इसलिए उसे सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी। वहीं इंग्लैंड की टीम बिना मैच खेले ही बाहर हो जाएगी।

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन