Search
Close this search box.

पता चल गया…आइसक्रीम में किसकी अंगुली का था टुकड़ा, DNA रिपोर्ट से दूध का दूध और पानी का पानी, FIR दर्ज

Share this post

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आइसक्रीम में अंगुली मिलने की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. अब इस मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मामले की जांच में जुटी मुंबई पुलिस ने उस शख्‍स का पता लगा लिया है, जिसकी अंगुली कटकर गिर गई थी और उसे आइसक्रीम के कैन में पैक कर दिया गया था. मुंबई पुलिस ने इस मामले में फॉर्च्‍यून कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज की है. DNA रिपोर्ट से इस बात का पता चला है कि आइसक्रीम में पाई गई अंगुली का टुकड़ा किसका है. बता दें कि इस घटना से पूरे देश में हड़कंप मच गया था. साथ ही ऑनलाइन फूड आइटम मंगाने को लेकर भी लोगों के मन में संशय हो गया था.


जानकारी के अनुसार, आइसक्रीम में मिली कटी अंगुली का टुकड़ा पुणे के फॉर्च्यून कंपनी में काम करने वाले असिस्टेंट ऑपरेटर मैनेजर ओमकार पोटे की थी. गुरुवार को आई DNA रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. 11 मई 2024 को आइसक्रीम की पैकिंग के दौरान ओमकार पोटे के दाहिने हाथ के बीच वाली अंगुली कट गई थी. लापरवाही की हद यह है कि स्‍पॉट मॉनिटरिंग के बिना ही आइसक्रीम को पैक कर दिया गया था. बता दें कि आइसक्रीम का मैन्यूफैक्चरिंग डेट भी उसी दिन का है. इस खुलासे के बाद मुंबई पुलिस ने फॉर्च्यून कंपनी के खिलाफ लापरवाही करने का दर्ज किया मामला. मामला दर्ज होने के बाद कंपनी में इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है.

ऑनलाइन मंगाई थी आइसक्रीम
मुंबई के मलाड में एक युवक को आइसक्रीम खाने के दौरान मानव अंगुली का एक टुकड़ा मिला जो आइसक्रीम खाने के दौरान उनके मुंह में चला गया था. इसके बाद उसे अहसास हुआ कि यह एक इंसानी उंगली का टुकड़ा है. युवक ने आइसक्रीम में इंसानी उंगली मिलने पर इसकी शिकायत मलाड पुलिस स्टेशन में की. इसे किराने की डिलीवरी करने वाली ऐप जेप्टो के जरिए मंगाया गया था.

इस ब्रांड की थी आइसक्रीम
जानकारी के मुताबिक, जिस आइसक्रीम में इंसानी अंगुली मिली वह यम्मो ब्रांड की बताई गई है. इस कंपनी की शुरुआत साल 2012 में हुई थी. युम्मो आइसक्रीम की सह-स्थापना वॉको फूड कंपनी द्वारा की गई थी. कंपनी के पास फ्रोजन डेजर्ट और अन्य खाद्य पदार्थों के कई ब्रांड हैं. सोशल मीडिया पर इस आइस्क्रीम के कोन का फोटो और वीडियो सामने आया है. इसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. यह मामला काफी लोगों के लिए चौंकाने वाला है. लोग इस मामले में सख्त कदम उठाए जाने की मांग कर रहे हैं.

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन