नई दिल्ली. टीम इंडिया टी20 में दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के बेहद करीब है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल शनिवार (29 जून) को बारबाडोस में खेला जाएगा. रोहित एंड कंपनी के सामने 17 साल के सूखे को खत्म करने की चुनौती है. भारतीय टीम पिछले साल अपने घर में वनडे विश्व कप फाइनल हारकर खिताब से चूक गई थी. ऑस्ट्रेलिया से हारकर उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया था. विंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप फाइनल से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को उम्मीद है कि टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में जरूर विश्व चैंपियन बनेगी.
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने शुक्रवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘यहां आपको विश्व कप (World Cup) जीतने के लिए 8 – 9 मैच जीतने होंगे. विश्व कप जीतने पर अधिक सम्मान मिलता है और मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कल ऐसा करेंगे.’ मुझे नहीं लगता कि वह सात महीने के अंदर विश्व कप के दो फाइनल हारेंगे. अगर वह सात महीने में अपनी कप्तानी में दो फाइनल हार जाते हैं तो वह शायद बारबाडोस महासागर में कूद जाएंगे. उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया, शानदार बल्लेबाजी की और मुझे उम्मीद है कि यह कल भी जारी रहेगा. आशा है कि भारत खिताब के साथ अभियान खत्म करेगा. टीम को बेखौफ होकर खेलना चाहिए.’
गांगुली ने इस मौके पर कहा कि विश्व कप के फाइनल में पहली बार पहुंचना दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा मौका है. बकौल गांगुली, ‘यह दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा क्षण है. एक ऐसी टीम की कल्पना करें जो 1992 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आई और उसे विश्व कप फाइनल खेलने में 32 साल लग गए, इसलिए, यह दोनों टीमों के लिए एक बड़ा मौका होने वाला है.’
भारत ने अजेय रहते हुए इस विश्व कप के फाइनल में जगह बनाया है. टीम इंडिया ने लगातार 7 मैच जीते हैं जबकि एक मैच उसका कनाडा के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ गया था. रोहित शर्मा टीम की मोर्चे से अगुआई कर रहे हैं. रोहित टी20 विश्व कप 2024 में 200 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.