Search
Close this search box.

शादी हो तो ऐसी! 5 दिन फाइव स्‍टार होटल में मौज, घूमने के लिए रॉल्‍स रॉयस कार और 66 हजार का रिटर्न गिफ्ट

Share this post

नई दिल्‍ली. शादी में पैसा तो सभी खर्च करते हैं लेकिन चीन में हुई एक शादी में शरीक होने वाले मेहमानों को भी अरबपतियों वाली फीलिंग आ गई. यह शादी कई मायनों में खास रही और खासकर मेहमानों के लिए. अमूमन शादी में जाने वाले लोग जोड़े को कुछ न कुछ उपहार देते हैं, लेकिन इस शादी में उल्‍टा हुआ. कपल ने कोई गिफ्ट स्‍वीकार नहीं किया, उल्‍टे हर मेहमान को 66 हजार रुपये का रिटर्न गिफ्ट दिया. इसके अलावा मेहमानों की जो मेहमाननवाजी हुई, वह किसी राजशाही से कम नहीं थी.


चीन के ट्रैवल इंफ्लूएंशर डाना चांग ने शादी की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर डाली और लाखों व्‍यूज आए. उन्‍होंने बताया कि इस शादी में शरीक हुए मेहमानों को यूरोप से चीन तक फ्लाइट से आने-जाने का टिकट दिया गया. इसके अलावा शादी में आए हर मेहमान को 5 स्‍टार होटल में पांच दिन तक ठहराया गया, जहां हर किसी का प्राइवेट खानसामा था. इसका मतलब हुआ कि हर मेहमान को उनकी पसंद का खाना खिलाने के लिए प्राइवेट शेफ लगाए गए थे.

 

 

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन