Search
Close this search box.

उड़ता तीर ले रहे हो, सनातन धर्म रहेगा… संसद में क्यों आग बबूला हुए अनुराग ठाकुर

Share this post

देश की 18वी लोकसभा का पहला सत्र शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद फिर से शुरू हो गया है. सोमवार को बीजेपी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. सदन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब जब गरीब गरीब किया है जनता ने तभी उसे नकारा है. अनुराग ने अपने भाषण में कांग्रेस के साथ साथ केजरीवाल और TMC को भी जमकर धोया है.

आप उड़ता तीर ले रहे हैं?

सदन में जब अनुराग ठाकुर ने इमरजेंसी का जिक्र करना शुरू किया, तो TMC सांसद उनको टोकने लगे. जिसके बाद अनुराग ठाकुर ने कहा, “दादा आपको क्या दिक्कत हो रही है इमरजेंसी उन्होंने (कांग्रेस) ने लगाई, आप क्यों उड़ता तीर ले रहे हो.” उन्होंने आगे सभापति से कहा कि मैं कांग्रेस की बात कर रहा हूं और TMC बीच में आ गई.

“सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा”

अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण के दौरान सनातन धर्म पर उंगली उठाने वालों पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने जब अपने भाषण में विकास के साथ विरासत जैसे मुद्दों की बात करनी शुरू की तो कुछ सांसदों ने इस पर आपत्ति जताई. जिसके बाद अनुराग ने कहा कि विपक्ष के कई नेताओं ने कहा है कि सनातन धर्म एक बीमारी की तरह हैं और इसको जड़ से मिटाना जरूरी है. ऐसे नेताओं को शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए. सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश करने वालों पर हमला करते हुए अनुराग ने कहा, “मुगल आए आकर चले गए, अंग्रेज भी आए, आकर चले गए सनातन धर्म था, सनातन है और सनातन रहेगा.”

इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस की 99 सीटों पर तंज करते हुए कहा, जब हम अपने स्तर को बहुत नीचा गिरा लेते हैं तो सामान्य से कम प्रदर्शन भी सफलता लगती है. साथ उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने ‘वर्क फ्रॉम होम’ तो देखा था अब ‘वर्क फ्रॉम केज’ भी देख लिया है.

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन