कारण पटेल पोस्ट : ये हैं मोहब्बतें फेम एक्टर करण पटेल अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से खबरों में हैं. इस पोस्ट में एक्टर ने कहा कि अगर कोई कास्टिंग कर रहा है तो प्लीज उन्हें बताएं. बता दें कि करण फिलहाल किसी शो में नजर नहीं आ रहे हैं.
करण ने की ये पोस्ट
करण ने लिखा- अब तो चुनाव भी खत्म हो गए. इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप भी जीत लिया. दीपिका पादुकोण ने अपना बेबी बंप भी दिखा दिया. बधाई हो होने वाले मम्मी-पापा. अब क्या हम काम पर लौट सकते हैं? प्लीज कोई अगर कास्टिंग कर रहा हो तो मुझे बताएं.
करण पटेल के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो एक्टर ने 2003 में अपने करियर की शुरुआत की थी. वो कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, केसर, करम अपना अपना, कस्तूरी, कसम से, नच बलिए, कौन जितेगा बॉलीवुड का टिकट, कहो ना यार है, झलक दिखला जा 6 जैसे कई शोज किए.
इस शो से करण को मिली पहचान
करण को नेम-फेम ये है मोहब्बतें से मिला था. इस शो में वो रमन भल्ला के रोल में थे. शो में करण को एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के अपोजिट रोल में देखा गया था. इस शो ने करण के करियर को ऊंचाईयों पर पहुंचाया. इसके बाद से करण को किसी डेली सोप में नहीं देखा गया. वहीं फिल्म्स की बात करें तो करण शूटआउट एट वडाला, रक्तांचल 2, Phamous जैसी फिल्मों में देखा गया.
करण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स देते रहते हैं. इसके अलावा उनके इंटरव्यूज भी काफी खबरों में रहते हैं. करण अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
पर्सनल लाइफ में करण ने एक्ट्रेस अंकिता भार्गव से शादी की. दोनों की शादी 2015 में हुई थी. कपल ने 2019 में पहले बच्चे का वेलकम किया.