अभिजीत भट्टचार्य हिंदी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर हैं जिन्होंने 80’s और 90’s में कई सुपरहिट गाने गाए. अभिजीत ने शाहरुख खान के लिए जितने भी प्लेबैक सिंगर के तौर पर गाने गाए वो सुपरहिट रहे. लेकिन काफी सालों से उन्होंने शाहरुख की आवाज बनना बंद कर दिया और इसके पीछे की वजह कुछ विवादों को बताया गया.
अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने पहली बार शाहरुख खान पर खुलकर बात की है. अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए क्या-क्या कहा चलिए बताते हैं.
अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए क्या कहा?
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि वो शाहरुख खान को अच्छी तरह से जानते हैं. शाहरुख उनके सामने ही इंडस्ट्री में आए और उन्होंने काफी समय साथ बिताया है. अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, ‘शाहरुख और मेरे बर्थडे में सिर्फ एक दिन का अंतर है. मैं शाहरुख से कुछ 6-7 साल सीनियर हो सकता हूं और इस नाते मैं उनके पास जाकर कह सकता हूं कि बहुत हो गया ड्रामा. तुम स्टार हो और हमेशा रहोगे लेकिन तुम मेरे जूनियर हो वही रहोगे.’
अभिजीत ने आगे कहा, ‘कभी ऐसा लगता है कि वो आदमी है जो इतराता है या तो उसके पास समय नहीं है. लेकिन वो ऐसा नहीं है, आज भी मैं उससे मिलने जाऊं तो वो मिलेगा, बैठेगा, जबकि हमारा कोई करीबी रिश्ता नहीं रहा है. उन्हें इतना भी पता है कि कुछ बातों से मुझे चोट लगी है.’
अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने पिछले कुछ इंटरव्यूज में ऐसा दावा किया ता कि शाहरुख खान लोगों का इस्तेमाल करते हैं और जब काम हो जाता है तो उसे फेंक देते हैं. शाहरुख खान ने आज तक इन बातों पर कुछ नहीं कहा और ना ही उनसे किसी ने ऐसा कोई सवाल ही किया.
क्या है अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान और अभिजीत भट्टाचार्य के बीच विवाद फिल्म बिल्लू (2009) से शुरू हुआ. अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा था कि शाहरुख खान के लिए उन्होंने कई हिट गाने गाए लेकिन फिल्म के क्रेडिट में उनका नाम सबसे आखिर में लिखा जाता है. ये एक सिंगर की बेइज्जती है और इसलिए उन्होंने शाहरुख के लिए कभी गाना ना गाने का फैसला लिया था.