नई दिल्ली. भारतीय टीम ने 2007 के बाद एक बार फिर से आईसीसी टी20 विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहली बार यह ट्रॉफी जीती थी अब रोहित शर्मा ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है. पहली बार चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा रहे पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान जीत के बाद भावुक हो गए और उनकी आंखें झलक गई. इस जीत पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने बताया कि वो पिछले 10 दिन से बेहद मुश्किल में थे. उनके करीबी की मौत की वजह से वो तकलीफ में थे.
आईसीसी टी20 विश्व कप के बेहद रोमांचक फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत का इंतजार टीम इंडिया के फैंस 17 साल से कर रहे थे. आखिरी बार 2007 में जब भारत ने टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती थी तो इरफान पठान टीम का हिस्सा थे. अब इतने लंबे अंतराल के बाद जब टीम इंडिया फिर से वही कारनामा दोहराने में कामयाब हुई तो वो अपने आंसू रोक नहीं पाए.
इरफान पठान भारत के विश्व चैंपियन बनने के बाद बात करते हुए भावुक हो गए और उनका गला भर आया. उन्होंने कहा- “मैं बुमराह का शुक्रगुजार हूं, रोहित शर्मा का शुक्रगुजार हूं, हार्दिक पंड्या का शुक्रगुजार हूं. सूर्यकुमार यादव का लिया कैच तो मैं जिंदगी भर नहीं भूलने वाला. मेरी अगर आखिरी सांस भी चल रही होगी तो उनका कैच याद रखूंगा क्योंकि डेविड मिलर इतना खतरनाक बल्लेबाज हैं. अगर पहली गेंद पर वो छक्का चला जाता तो शायद मैच निकल जाता.”
कुछ दिन पहले ही इरफान पठान के बेहद करीबी उनके साथ काम करने वाले मेक अप आर्टिस्ट की अचानक मौत हो गई थी. इसको लेकर उन्होंने बताया, “यह बात भारतीय टीम को नहीं मालूम है, आप लोगों को पता है कि पिछले 10 दिन बहुत मुश्किल थे मेरे लिए. ये दो आ रहे हैं वो दुख के आंसू नहीं हैं जो मेरी लाइफ में आया है. ये खुशी के आंसू हैं, लव यू टीम इंडिया बहुत बहुत शुक्रिया”