Search
Close this search box.

बारिश के बीच में स्कूटर के टैंक की रक्षा करते हुए दिखा कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल

Share this post

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक पायथन सांप एक स्कूटी के पेट्रोल टैंक के ढक्कन को पूरी तरीके से लपेटे हुए है। बारिश के बीच में जब डंडे के साथ पूरी सावधानी के साथ एक इंसान डंडे के साथ स्कूटी की सीट हटा रहा है, पहली बार में सीट नहीं हटती है लेकिन दूसरी बार में सीट उठ जाती है।

सालिक्हत मुल्लाम्बत नामक इंस्टाअकाउंट से पोस्ट हुई इस वीडियो कहां कि है, कबकी है इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन जहां तक सोशल मीडिया के लोगों और कमेंट्स की बात है तो यह वीडियो केरल के होने की संभावना है, क्योंकि पास में से किसी के मलयालम बोलने की आवाज आ रही है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खूब अपनी तरफ खींचा है।

इस वीडियो की शुरुआत में एक व्यक्ति सावधानी के साथ स्कूटी की सीट उठाने की कोशिश कर रहा है, डंडे के सहारे धीरे से सीट उठाता है, तभी पास में से कोई उसे सावधानी से करने को कहता है। सीट उठते ही दिखता है कि एक सांप पेट्रोल टैंक को लपेटे हुए है।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट किया कि सांप चेक करने आया था कि टैंक में पेट्रोल है कि नहीं तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि यह एक भारतीय सांप है पैरुम पाम्बू इसमें जहर नहीं होता है।

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन