उद्धव ठाकरे: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘हिंदुत्व’ वाले भाषण को लेकर देशभर में सियासी संग्राम जारी है. बीजेपी और उनके सहयोगी हमलावर हैं तो वहीं विपक्ष के नेता राहुल गांधी का बचाव करने में जुटे हैं. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने साफ तौर से कहा है कि राहुल गांधी ने हिंदू धर्म का कोई अपमान नहीं किया है. उन्होंने बीजेपी पर हिंदुत्व का नकाब पहनने का आरोप लगाया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा, “मुझे बताएं कि उन्होंने क्या गलत कहा? उन्होंने कहां (हिंदू धर्म) का अपमान किया? वो बार-बार शिवजी की प्रतीमा दिखाने चाहते थे लेकिन उन्हें भगवान शिव की तस्वीर दिखाने की अनुमति नहीं दी गई, क्या यही हिंदुत्व है?”
हममें से कोई भी हिंदुत्व का अपमान नहीं करेगा- उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री जी खुली सभा में जय श्रीराम कहते हैं लेकिन संसद में बीजेपी के अलावा ऐसा कोई कहे तो क्या वो अपराध है? महाराष्ट्र विधानपरिषद में हंगामे के सवाल पर उन्होंने कहा, ”अगर आपको ऐसा लगता है कि कल राहुल गांधी ने हिंदुत्व का अपमान किया है तो मैं इसे नहीं मानता. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है, हम भी हिंदू हैं और हममें से कोई भी हिंदुत्व का अपमान नहीं करेगा और हिंदुत्व का अपमान बर्दाश्त भी नहीं करेगा और उसमें राहुल जी भी आते हैं”.