हाथरस हादसे पर सपा की पहली प्रतिक्रिया
समाजवादी पार्टी ने हाथरस हादसे पर प्रतिक्रिया दी. सपा की ओर से कहा गया- हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों के हताहत होने की सूचना, अत्यंत दुःखद ! ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. जल्द से जल्द पूरा हो राहत कार्य, पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे सरकार.
अस्पताल में इलाज के लिए लोगों को भेजा रहा
हाथरस के सिकंदराराऊ जीटी रोड स्थित थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में आए लोगों में मची भगदड़. कई लोगों के मरने की आशंका . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाशों के पहुंचने से मचा हाहाकार. दर्जनों लोग बेहोशी की अवस्था में इलाज को पहुंच रहे . घायलों को टेम्पो, बस, ट्रक में डाल कर जिला अस्पताल ले जाया जा रहा. घटना को लेकर हाथरस जिले के डीएम व एसपी पहुंचे l उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंद्राराऊ में मंगलवार को बड़ी घटना घटित हुई. भोले बाबा के सत्संग में अचानक से भगदड़ मच गई. जिससे वहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग घायल हो गए. अब तक प्राप्त सूचना के आधार पर 27 शव एटा जिले में पोस्टमार्टम गृह में पहुंचे हैं. अस्पताल में इलाज के लिए लोगों को भेजा रहा है.
हाथरस हादसे पर मल्लिकार्जुन खरगे ने दी प्रतिक्रिया
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस हादसे पर कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस के सत्संग में भगदड़ मच जाने से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है. हादसे के दृश्य अत्यंत हृदयविदारक हैं. शोकाकुल परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं. सरकार एवं प्रशासन से आग्रह करते हैं कि घायलों के उपचार में कोई कमी न रखें व पीड़ितों को त्वरित मुआवज़ा उपलब्ध कराया जाए. विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि हादसे में पीड़ित लोगों को हर संभव मदद पहुँचाएँ.
नगीना सांसद चंद्रशेखर की प्रतिक्रिया
नगीना के सांसद चंद्रशेखर ने इस हादसे पर कहा कि हाथरस में सत्संग में हुए हादसे से मन दुःखी है. मृतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. सरकार को इस हादसे की गहनता से जांच करनी चाहिए और मृतकों के परिवार को उचित मुआवज़ा देना चाहिए. इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को नम ऑंखों से विदाई.
एटा के एसएसपी ने क्या कहा?
एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हाथरस जिले के मुगलगढ़ी गांव में एक धार्मिक आयोजन चल रहा था, तभी भगदड़ मच गई. एटा अस्पताल में अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 23 महिलाएं, 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं. घायल अभी अस्पताल नहीं पहुंचे हैं. आगे की जांच की जा रही है. इन 27 शवों की पहचान की जा रही है.”
पोस्टमार्टम हाउस में अब तक 27 शव आ चुके- CMO
हाथरस में धार्मिक आयोजन में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई है. एटा के सीएमओ उमेश कुमार त्रिपाठी कहते हैं, “पोस्टमार्टम हाउस में अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। कई घायलों को भी भर्ती कराया गया है। जांच के बाद आगे की जानकारी सामने आएगी। प्राथमिक कारण धार्मिक आयोजन के दौरान मची भगदड़ है.”