Search
Close this search box.

पत्नी को गंगा में डूबते देख पति ने हथियार से काटी अपनी गर्दन, 6 महीने पहले ही की थी लव मैरिज

Share this post

कानपुर में सरसौल के महाराजपुर में सोमवार को घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने गंगा में कूदकर जान दे दी। वहीं पीछे से दौड़ता आए पति ने पत्नी को गंगा में डूबते देखा तो उसने धारदार हथियार से अपनी गर्दन काट ली। आसपास के लोगों ने घटना देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल पति को हैलट अस्पताल भेज महिला का शव गंगा से बरामद कर लिया। दंपति ने छह महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था।


महाराजपुर के किशनपुर गांव निवासी सुमेंद्र ने जनवरी 2024 में रूपा नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही दोनों में किसी न किसी बात को लेकर अनबन होती थी। सोमवार देर शाम दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद रूपा गंगा घाट में जाकर गंगा में कूद गई। उसके पीछे आए पति सुमेंद्र ने पत्नी को डूबता देख खुद की गर्दन धारदार हथियार से काट ली। घटना देख अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को गंगा से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं गंभीर रूप से घायल सुमेंद्र का हैलट में उपचार चल रहा है।

लोनावाला में पहाड़ी नदी में बह गया परिवार यूपी के बिजनौर का था, घूमने गए थे भुशी बांध
थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पत्नी से विवाद के बाद उसे गंगा में डूबता देख पति ने भी गर्दन रेत ली। महिला के मायके वाले यदि कोई तहरीर देंगे तो एफआईआर दर्ज होगी। मामला पति पत्नी के विवाद का है। दोनों ने आत्महत्या की कोशिश की। महिला की जान नहीं बच सकी है। महिला के पति का इलाज जारी है। उसकी हालत में सुधार के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा।

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन