Search
Close this search box.

दिखावे की दुनिया में मशगूल इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नकली AK-47 लिए बॉडीगार्ड के साथ बनाया था रील

Share this post

बेंगलुरु पुलिस ने सोमवार को एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को गिरफ्तार किया। जो पिछले महीने शहर के एक होटल में बंदूकधारी ‘बॉडीगार्ड’ के साथ घूम रहा था। गिरफ्तार इन्फ्लुएंसर की पहचान बेंगलुरु के जेपी नगर निवासी 26 वर्षीय अरुण कथारे के रूप में हुई है। वह मूल रूप से चित्रदुर्गा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक कथारे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें चोक्कनहल्ली में एक होटल के बाहर सड़क पर उसके बॉडीगार्ड की तरह कपड़े पहने कुछ लोग नकली एके-47 बंदूकें पकड़े हुए उसे ले जा रहे हैं। कोथनूर पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि कथारे को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नकली आभूषण पहनकर और नकली बंदूकों, कारों और मोटरसाइकिलों के साथ पोज देते हुए वीडियो पोस्ट करने की आदत है और इसी करतूत के चलते अरुण को अरेस्ट किया गया है।

पुलिस ने शेयर किया ये पोस्ट
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की गिरफ्तारी के बाद कर्नाटक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन्फ्लुएंसर का बॉडीगार्ड के साथ घूमने वाला वीडियो और उसकी गिरफ्तारी के बाद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- वो पल जब ‘लाइक’ पाने की चाहत ‘हथकड़ी’ में बदल जाती है। बेंगलुरु सिटी पुलिस सिर्फ देखती नहीं है, कर के दिखाती है।

 

इंस्टाग्राम पर शख्स अक्सर शेयर करता है इस तरह के वीडियो
मिली जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अरुण कथारे अक्सर इस तरह के रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहता है। कुछ वीडियो में वह विदेशी युवतियों के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहा है तो कुछ वीडियो में नकली बंदूकधारी बॉडीगार्ड के साथ दिख रहा है। उसके वीडियो को अगर आप देखें तो आपको ऐसा लगेगा कि जीवन तो सिर्फ यहीं इंसान जी रहा है. लेकिन आपको बता दें कि ये सिर्फ एक दिखावे की दुनिया है और जो कुछ भी शख्स सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। वह मात्र एक नकली दुनिया है और इसके सिवी कुछ भी नहीं।

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन