गुजरात: सूरत जिले में हत्या का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामाल सामने आया है, जहां एक युवती को इतनी दर्दनाक मौत दी गई है जिसको सुनने के बाद आपका दिल भी दहल जाएगा। दरअसल गुजरात के सूरत जिले में एक प्लास्टिक के ड्रम में एक अंजान युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
सीमेंट भरे ड्रम में मिली युवती की लाश
जानकारी के मुताबिक यह मामला बीते मंगलवार का है। भेस्तान इलाके में एक निर्माणाधीन स्थल पर प्लास्टिक के ड्रम में अज्ञात युवती के शव ने इलाके में सनसनी पैदा कर दी है। आरोपी ने युवती के शव को छिपाने के लिए उसपर बालू और सीमेंट भर दी थी। इसी दौरान वहां साइट पर काम कर रहे एक कर्मचारी ने जब उस जगह अज्ञात युवती के शव को संदिग्ध अवस्था में ड्रम के अंदर देखा तो तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी। इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो ड्रम को कटर से काटा तो पता चला कि युवती का शव उल्टा रखा हुआ था । इतना ही नहीं पुलिस ने गौर किया कि उसके सिर पर बाल नहीं थे। पूरा ड्रम कपड़े, बालू, सीमेंट और युवती के शव से भरा हुआ था।
शव के पुलिस ने कब्जे में लिया
इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस शव को सबसे पहले टाटा पेट्रोकेमिकल कंपनी के एक कर्मचारी ने देखा था। इसके बारे में उसने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर शव बरामद किया। पुलिस की टीम ने देखा कि ड्रम को पानी भरी जगह पर गिरा दिया गया था। ड्रम का वजन भी 200-250 किलोग्राम के आस-पास बताया जा रहा है। शक होने पर ड्रम को कटर से काटा गया तो उसके अंदर से युवती की डेडबॉडी मिली। पुलिस का कहना है कि युवती का शव काफी बुरी अवस्था में था। उसके शव पर सीमेंट जम गया था। पुलिस ड्रम को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल गई जहां पर काफी मश्क्कत के बाद सीमेंट को उसके शव से हटाया गया।
CCTV फुटेज की हो रही जांच
इस घटना के पीछे किसका हाथ है पुलिस इस बात का पता लगाने के लिए आस-पास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार युवती की उम्र 30 साल के आस-पास बताई जा रही है। पुलिस को इस बात की आशंका है कि करीब दो से तीन दिन पहले युवती की गला दबाकर हत्या की गई है। इसके बाद उसके शव को यहां ड्रम में रखकर उसमें बालू और सीमेंट भरने के बाद छिपा दिया गया। फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में ले लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।