Search
Close this search box.

फूड एक्सपेरिमेंट के नाम पर ये क्या चल रहा है? महिला ने बना दिया मटन कीमा वाला केक, देखें Video

Share this post

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आज कल फूड एक्सपेरिमेंट के काफी वीडियो सामने आ रहे हैं। कुछ लोगों ने यह ठान लिया है कि वे अच्छे-खासे फूड आइटम के साथ कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट करके ही मानेंगे। तभी तो लोग अच्छे खाने के साथ अजीब सा एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। कोई पराठे में चिप्स भर रहा है तो कोई चाय में चीकू और केला डाल दे रहा है। कोई पिंक कलर की बिरयानी बना रहा है तो कोई केक के साथ खिलवाड़ कर रहा है। अभी सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो केक के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आ रही है।

महिला ने बना दिया मटन कीमा केक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में नजर आता है कि महिला मटन कीमा तैयार करती है। इसके बाद वो उसे ब्रेड को निकालती जिसे उसने एक बड़े बर्तन में बनाया था। इसके बाद वह केक की लेयर तैयार करने के लिए ब्रेड को कुछ भागों में काटती है। इसके बाद वह लेयर के हिसाब से ब्रेड के ऊपर पहले मटन कीमा रखती है, उसके ऊपर क्रीम लगाती है और फिर ब्रेड की एक लेयर चढ़ाती है। केक के सबसे ऊपर भी महिला मटन कीमा सजाती है। इसके बाद धनिया और खड़े मसालों के साथ उसकी फिनिशिंग टच देती है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर vidhus.kitchen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में ‘मटन कीमा केक’ लिखा हुआ है। वीडियो देखे के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा- केक को न्याय दिलाओ। दूसरे यूजर ने लिखा- यह सबसे बेकार कॉम्बिनेशन है, आप ऐसे वीडियो बनाकर अपनी वैल्यू मत घटाइए। तीसरे यूजर ने लिखा- मेरे पास कोई शब्द नहीं है, कृपया खाने की इज्जत कीजिए। वहीं एक यूजर ने लिखा- लोग आजादी को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले रहे हैं।

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन