Search
Close this search box.

बिहार में सांप ने डसा तो युवक ने भी गुस्से में आकर उसे दांत से काट लिया, जानिए फिर क्या हुआ

Share this post

Nawada Snake News: बिहार के नवादा से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. रजौली प्रखंड क्षेत्र के जंगली इलाके में एक युवक (मजदूर) के काटने से सांप की मौत हो गई. हालांकि सांप ने पहले उसे डस लिया था. इसके बाद युवक भी गुस्से में आकर सांप को दांत से काट लिया. घटना बीते मंगलवार (02 जुलाई) की रात की है. बीते बुधवार (03 जुलाई) को मामला सामने आया. मजदूर का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में कराया जा रहा है. इस घटना से सभी हैरत में पड़े हुए हैं.

जंगली इलाके में चल रहा रेलवे लाइन का काम

बताया जाता है कि जंगली इलाकों में रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है. मंगलवार की देर रात सभी मजदूर अपने बेस कैंप में सो रहे थे. इसी दौरान एक सांप ने एक मजदूर को डस लिया. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को हुई तो तुरंत उस मजदूर को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया. मजदूर संतोष लोहार झारखंड के लातेहार जिले के पाण्डुका का रहने वाला है.

ग्रामीण टोटके के कारण सांप को काटा

इस पूरे मामले में संतोष ने बताया कि उसके गांव में एक टोटका है कि अगर सांप एक बार डस ले तो आप उसे दो बार काट लीजिए. इससे आपको सांप का विष नहीं लगेगा. ग्रामीणों को जब इस अजीबोगरीब घटना की जानकारी मिली तो अस्पताल में भीड़ लग गई. हालांकि ग्रामीणों का यह भी कहना था कि सांप विषधर नहीं होगा. अगर सांप विषधर होता तो युवक की जान भी जा सकती थी.

क्या कहते हैं चिकित्सक?

अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती संतोष लोहार का इलाज कर रहे चिकित्सक सतीश चंद्र ने बताया कि सांप काटने की शिकायत थी. युवक का इलाज किया गया है. वह खतरे से बाहर है.

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन