Search
Close this search box.

गधे के मालिक के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए पूर्व मंत्री, राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने जमकर काटा बवाल

Share this post

राजेन्द्र सिंह गुढा : राजस्थान में के झुंझनू शहर में मंगलवार को करंट लगने से एक गधे की मौत के बाद जबरदस्त हंगामा और प्रदर्शन शुरू हो गया. रास्ते रोककर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई. हंगामा काफी जबरदस्त था. पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने भी प्रदर्शनकारियों के साथ मिलकर विरोध जताया.

पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने गधा गाड़ी मालिक को 80 हजार रुपये का मुआवजा देने और शहर के ड्रेनेज और बिजली तंत्र को ठीक करने की मांग को लेकर विरोध जताया. गधे का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया गया. इस हंगामेदार प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा सीढ़ी लगाकर ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए. प्रशासन और पुलिस द्वारा समझाने के बाद भी वे नीचे नहीं उतरे.

गधे के करंट लगने से मौत होने के बाद प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग के एक्सईएन मौके पर पहुंचे. पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की उनसे भी बहस हो गई. सूचना के बाद एसडीएम सुमन सोनल, वीरेंद्र कुमार शर्मा कोतवाली थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे मौके पर पहुंचे. काफी देर तक समझाइस के बाद गधा गाड़ी मालिक को टावर कंपनी की ओर से 50 हजार रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी. फिर जाकर मामला शांत हुआ.

 

गधा गाड़ी चलाने वाले नरेश मंगलवार दोपहर को मजदूरी करने जा रहा था. रोड नंबर एक पर सोनोग्राफी सेंटर के पास पहुंचा तो कोने पर लगे ट्रांसफार्मर से मोबाइल टावर के लिए गुजर रही अंडरग्राउंड केबल से कटे होने से पानी के भराव में करंट फैल गया. इससे गधे की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई. जबकि उसके मालिक नरेश कुमार ने कूद कर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई. बिजली निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया.

 

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि झुंझुनू में विधानसभा के उपचुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर राजनेता यहां पर अलग-अलग तरीके के हथकंडे अपनाएंगे. आने वाले दिनों में कई तरीके के धरने प्रदर्शन और हंगामे देखने को मिल सकते हैं.

 

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन