Viral Video: कहते हैं कि टाइगर इस धरती पर पाए जाने वाले सबसे खूंखार जानवरों में से एक होता है। टाइगर को अपने सामने देखकर बड़े-बड़े सूरमाओं की हालत खराब हो जाती है। जंगल के अधिकतर जानवर टाइगर के आते ही वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं। दूसरी तरफ, एक टाइगर की ऐसी मूर्खता सामने आई है। जिसे देखकर यूजर्स ने जमकर मजे लेने शुरू कर दिए हैं। इस टाइगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो देख आएगा मजा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टाइगर जंगल के किसी तालाब में पानी पीने आया है। इस बीच वह अपने जबड़े से अपनी पूंछ पकड़ लेता है। दरअसल, टाइगर को लगता है कि यह कोई सांप है। इसके बाद वह अपने पूंछ को ही सांप पकड़कर उसे चबाने की कोशिश करता है। इस चक्कर में वह कई बार तालाब में ही एक जगह खड़े होकर घूमता रहता है। वीडियो देखकर लोगों की हंसी छूट गई है। वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने टाइगर का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। देखें वीडियो-
वीडियो देखकर यूजर्स ने कहना शुरू कर दिया है कि ‘क्या टाइगर बनेगा रे तू’। ऐसा वीडियो शायद ही आपने कभी देखा होगा। वीडियो को savan_editzz.007 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं लगभग पौने दो लाख लोगों ने वीडियो को लाइक कर लिया है।