पूरे देश इस समय टी20 वर्ल्ड कप जीत के जश्न में डूबा है। भारत ने 29 जून को साउथ अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में हराकर 17 साल बाद इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। भारत को यह ट्रॉफी जीताने में कई खिलाड़ियों का अहम रोल रहा है, मगर इनमें दो खिलाड़ी ऐसे थे जिनके लिए यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था। ये दो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली थे। दोनों ही खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अपनी जी-जान लगा दी थी। ऐसे में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने उनकी जर्सी को रिटायर करने की रिक्वेस्ट की है।
वानखेड़े स्टेडियम में चलते-चलते अचानक डांस करने लगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, उसके बाद … VIDEO बार-बार देखकर भी नहीं भरेगा मन
बीसीसीआई ने अभी तक सिर्फ दो जर्सी -सचिन की नंबर-10 और धोनी की नंबर-7- को रिटायर किया है। जर्सी रिटायर करने का मतलब है कि कोई भी टीम इंडिया का युवा खिलाड़ी उस नंबर की जर्सी को पहनकर मैदान पर नहीं उतर सकता।
India vs Zimbabwe Live Telecast: हॉटस्टार या जियोसिनेमा नहीं, यहां फ्री में देखें IND vs ZIM मैच लाइव
सुरेश रैना ने जियो सिनेमा से कहा, “मैं बीसीसीआई से रिक्वेस्ट करता हूं कि वह जर्सी नंबर 18 और नंबर 45 को रिटायर कर दे। उन्हें एक खास अवसर पर इन जर्सी नंबरों को अपने कार्यालय में रखना चाहिए। नंबर 7 पहले ही रिटायर हो चुका है, उन्हें 18 और 45 के लिए भी ऐसा ही करना चाहिए। हर व्यक्ति जो इस नंबर को देखता है, उसे प्रेरणा मिलनी चाहिए। नंबर 18 और 45 ने भारत को कई मौकों पर मैच जिताए हैं, इसलिए जो भी खिलाड़ी टीम में आता है, उसे इन नंबरों को देखकर प्रेरणा मिलनी चाहिए।”
वानखेड़े स्टेडियम में बज रहा था राष्ट्रगान, फिर इंद्रदेव की हुई ऐसी कृपा दंग रह गए विराट कोहली और रोहित शर्मा
बता दें, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। यह दोनों दिग्गज अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए ही नजर आएंगे।