रोहित शर्मा : टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. मगर लोगों के मन में एक सवाल जरूर उमड़ रहा होगा कि यदि भारत वर्ल्ड कप ना जीतता, क्या तब भी ‘हिटमैन’ क्रिकेट के छोटे प्रारूप से संन्यास लेने वाले थे. इस विषय पर अब रोहित शर्मा की मां, पूर्णिमा ने बड़ा बयान देते हुए बताया है कि टीम इंडिया को चाहे फाइनल में जीत मिलती या हार, रोहित हर हाल में रिटायरमेंट लेने का मन बना चुके थे. याद दिला दें कि रोहित की मां विक्ट्री परेड देखने वानखेड़े स्टेडियम भी पहुंची थीं, जहां ‘हिटमैन’ काफी इमोशनल हो गए थे.
द इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए रोहित की मां ने बताया, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ये दिन भी देखना होगा. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से पहले रोहित हमसे मिला था और कहा कि वो इसके बाद टी20 क्रिकेट छोड़ना चाहता है. मैंने बस इतना कहा कि इसे जीतने की पूरी कोशिश करना. मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट ली हुई थी, लेकिन मैं फिर भी इस दिन को देखने के लिए यहां आई.”
अगली बार टीम इंडिया के लिए कब खेलेंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है, लेकिन वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में अब भी खेलते हुए दिखेंगे. हालांकि टीम इंडिया अभी 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर गई है, लेकिन उसके बाद जुलाई महीने के अंत में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी जहां उसे 3 टी20 और 3 ही वनडे मैच खेलने हैं. इसी वनडे सीरीज में कोहली और रोहित भी दोबारा खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.