Search
Close this search box.

उत्तराखंड में बारिश का कहर, रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर स्थित सुरंग क्षतिग्रस्त,आवाजाही बंद

Share this post

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है. 5 जुलाई की रात्रि को पूरे प्रदेश में भारी बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिक ने भारी बारिश को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया था. वहीं रुद्रप्रयाग में भी 5 जुलाई की रात्रि को बारिश होने से शहर में केदारनाथ हाईवे पर स्थित सुरंग का ऊपरी हिस्सा ढह गया. बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है.जबकि सुरंग के बीच में एक बड़ा छेद भी हो गया. फिलहाल इस रस्ते केदारनाथ धाम जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद की गई है.

यात्री बाईपास मोटर मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं. वही दूसरी ओर रात को हुई बारिश से शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई. वहीं बद्रीनाथ क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. घाट जलमग्न हो चुके हैं. बेलनी पुल के नीचे शिव मूर्ति डूब गई है और आवासीय घरों को खतरा पैदा हो गया है.

सुरंग से वाहनों की आवाजाही बंद
रुद्रप्रयाग में कल रात से लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाइवे पर लगभग 50 मीटर लंबी सुरंग स्थित है. कल रात हुई बारिश से इस सुरंग का आगे वाला हिस्सा टूट गया. जबकि सुरंग के बीच में एक छेद भी हो गया. फिलहाल सुरंग से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. यात्री और स्थानीय लोगों के वाहन बाईपास मोटर मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं. सुरंग को खोलने का कार्य भी शुरू हो गया है. जिले में लगातार बारिश जारी है. बारिश के बीच केदारनाथ यात्रा चल रही है. धाम में भी रुक रुक कर बारिश हो रही है.

अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा
वहीं बद्रीनाथ क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी खतरे के निशान तक पहुंच गई है. नदी से सटे आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है. बेलनी पुल के नीचे स्थित शिव की मूर्ति भी जलमग्न हो चुकी है. उफान पर बह रही अलकनंदा नदी में कूड़ा खचरा और बड़े बड़े पेड़ बहकर आ रहे हैं. सभासद सुरेंद्र रावत ने कहा कि केदारघाटी के साथ केदारनाथ धाम को जोड़ने वाली संगम स्थित सुरंग बंद हो चुकी है. यहाँ पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से सुरंग में बड़ा छेद हो चुका है और आवाजाही बंद हो चुकी है. नदी किनारे बसे लोगों से सचेत रहने को कहा जा रहा है.

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन