Search
Close this search box.

बीबी जागीर कौर ने सुखबीर बादल पर साधा निशाना, कहीं ये बातें

Share this post

जालंधर : शिरोमणि अकाली दल में छिड़े विवाद के बीच अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने कहा कि वह अलग से कोई भी राजनीतिक पार्टी का गठन नहीं करेंगी, बल्कि शिरोमणि अकाली दल बचाओ मुहिम चलाएंगी। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए घर-घर जाकर लोगों की राय ली जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह नहीं बल्कि सुखबीर बादल शिरोमणि अकाली दल से बागी हैं। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल बहुजन समाज पार्टी का समर्थन कर रहे हैं।

इसके साथ ही जालंधर वेस्ट से चुनाव लड़ रही बीबी सुरजीत कौर को समर्थन देने की बात कहते हुए बीबी जागीर कौर ने कहा कि हलका वेस्ट में नशा, लॉटरी व सट्टेबाजी समाज को बर्बादी की राह पर ले जा रहे है। इनके खात्मे के लिए शिरोमणि अकाली दल की सुरजीत कौर को वोट देकर जिताना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की सरकार के दौरान सुविधा केंद्र, सेवा केंद्र, मेरीटोरियस स्कूल, माता भागो जी तथा महाराजा रणजीत सिंह के नाम पर नए स्कूल शुरू करने सहित कई योजनाएं लागू की गई थी।

बीबी जगीर कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ वेस्ट में पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलवाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं सी.एम. मान ने पूरे परिवार सहित जालंधर में डेरा लगा रखा है। उन्होंने कहा कि सी.एम. मान पंजाब की जरूरतों से हट कर सिर्फ वेस्ट हलके पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने सुखबीर बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे विरसा सिंह वलटोहा की शिकायत पर पूर्व कैबिनेट मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैंरों को पार्टी से निष्कासित किया गया था वैसे ही सुखबीर बादल को भी संगठन के विपरीत गतिविधियां किए जाने के चलते निष्कासित किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि बसपा के प्रत्याशी को बिना मांगे समर्थन देना, अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह के विपरीत गतिविधियां करना संगठन को कमजोर करने की साजिश है। ऐसे में अनुशासन कमेटी को सुखबीर बादल पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। इस मौके पर उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा, अकाली नेता गुरप्रताप सिंह वडाला व बीबी सुरजीत कौर मौजूद थे।

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन